अब गन्‍ने से बिना रोकटोक बनेगा एथनॉल, सरकार ने दी मंजूरी, शुगर स्‍टॉक्‍स में दिख सकती है हलचल

गन्ने के रस, सिरप और गुड़ से बनने वाले एथनॉल पर लगी मात्रात्‍मक पाबंदियों को हटा लिया गया है. सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. सरकार ने गन्‍ने की कम उपलब्‍धता को देखते हुए पहले इस पर रोक लगाई थी, लेकिन अब इसके हटने से शुगर कंपनियों को फायदा मिलेगा.

सरकार ने चीनी मिलों को गन्‍ने के रस से एथेनॉल बनाने की अनुमति Image Credit: freepik

Ethanol production from sugarcane juice: भारत सरकार ने एथनॉल उत्पादन को लेकर एक अहम फैसला लिया है. सरकार ने 2025-26 के लिए गन्ने के रस, सिरप और हर तरह के गुड़ (मोलासेस) से एथनॉल उत्पादन पर लगी मात्रात्मक पाबंदियों को हटा दिया है. यह जानकारी उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी करके दी. इससे शुगर इंडस्‍ट्री से जुड़ी कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे शुगर स्‍टॉक्‍स में उछाल आने की उम्‍मीद है.

बता दें दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश, भारत, ने चालू वित्‍तीय वर्ष में गन्ने की आपूर्ति में कमी के कारण एथेनॉल्‍ उत्पादन पर रोक लगाई थी, लेकिन अब नई राह खुल गई है.नई नीति के तहत 1 नवंबर से शुरू होने वाले एथनॉल सप्लाई वर्ष में शुगर मिलें और डिस्टिलरीज जितना चाहें उतना एथनॉल बना सकेंगी. हालांकि, सरकार ने यह भी साफ किया है कि देश में चीनी की सालभर उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए एथनॉल के लिए चीनी डायवर्जन पर समय-समय पर समीक्षा की जाती रहेगी.

इन कंपनियाें को फायदा

भारत की प्रमुख चीनी कंपनियों जैसे – ईआईडी पैरी (E.I.D. Parry), बलरामपुर चीनी मिल्‍स (Balrampur Chini Mills), श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars), बजाज हिंदुस्‍तान (Bajaj Hindusthan), द्वारकेश शुगर (Dwarikesh Sugar) समेत कई और को फायदा मिलेगा. इन कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी एथनॉल उत्पादन क्षमता में भारी निवेश किया है. अब जब उत्पादन पर कोई सीमा नहीं है, तो ये कंपनियां एथनॉल ब्लेंडिंग से बड़ा मुनाफा कमा सकेंगी.

शुगर स्‍टॉक्‍स का प्रदर्शन

Shree Renuka Sugars के शेयरों की वर्तमान कीमत 287.89 रुपये है. बीते एक महीने में इसमें 4 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई है, लेकिन 5 साल में इसने 180 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. Balrampur Chini मिल्‍स के शेयरों की कीमत अभी 541.65 रुपये है. इसके शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली, लेकिन 5 साल में इसने 245 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह Bajaj Hindusthan शुगर लिमिटेड के शेयर की कीमत अभी 20.32 रुपये है. 5 साल में इसने 238 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुगर स्‍टॉक्‍स अभी भले ही डाउन हो, लेकिन सरकार के इस फैसले से इनमें हलचल देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: 5 साल में दिया 6486% रिटर्न, अब ये सोलर कंपनी करेगी स्‍टॉक स्प्लिट, 10 टुकड़ों में बंटेंगे शेयर

क्‍यों लगी थी रोक?

अब तक एथनॉल उत्पादन पर मात्रा की सीमा तय थी, खासकर तब जब गन्‍ने की फसल कम होती थी, तब सरकार इस पर खास ध्‍यान दे रही थी, लेकिन इस बार लगातार अच्‍छे मानसून की वजह से गन्‍ने की पैदावार में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जिससे सरकार ने इस पाबंदी को हटाने का फैसला किया है.

क्‍या है टारगेट?

भारत, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पेट्रोलियम उपभोक्ता है, ऐसे में सरकार 2025-26 तक पेट्रोल में 20% एथनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य लेकर चल रही है. इससे न सिर्फ आयात बिल में कटौती होगी, बल्कि किसानों को भी ज्यादा लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.