5 साल में दिया 6486% रिटर्न, अब ये सोलर कंपनी करेगी स्‍टॉक स्प्लिट, 10 टुकड़ों में बंटेंगे शेयर

सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी Websol Energy System ने स्‍टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी. निवेशकों की नजर इस पर टिकी हुई है. कंपनी इसके जरिए ज्‍यादा रिटेल निवेशकों को जोड़ना चाहती है. अभी तक कंपनी के शेयरों ने धमाकेदार रिटर्न दिया है.

Websol Energy System करेगी स्‍टॉक स्प्लिट Image Credit: money9

Websol Energy System Stock Split: सरकार की ओर से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिए जाने की वजह से सोलर सेक्‍टर भी तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं. यही वजह है कि सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम ने बीते 5 साल में 6000 फीसदी से ज्‍यादा का धमाकेदार रिटर्न दिया है. अब ये कंपनी अपने स्‍टॉक स्प्लिट की वजह से चर्चाओं में है. कंपनी ज्‍यादा रिटेल निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ये कदम उठाने जा रही है.

1 सितंबर को एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने स्‍टॉक स्‍प्लिट की मंजूरी दे दी है. इसके तहत कंपनी 1:10 में स्‍टॉक स्‍प्लिट करेगी. यानी एक शेयर 10 टुकड़ों में बंटेगा, जिससे इक्विटी शेयर की फेस वैल्‍यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी. इसका मकसद कंपनी के शेयर को किफायती बनाना है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा रिटेल निवेशक इसे खरीद पाएं. यह स्‍टॉक स्‍प्लिट अक्‍टूबर 2025 तक पूरा होने की उम्‍मीद है, जो कंपनी की AGM में सदस्‍यों की मंजूरी के बाद लागू होगा.

3000 करोड़ रुपये का मेगा एक्‍सपेंशन प्‍लान

कंपनी के बोर्ड ने सिर्फ स्‍टॉक स्‍प्लिट ही नहीं, बल्कि भविष्‍य के लिए एक बड़े विस्‍तार योजना को भी मंजूरी दी है. वेबसोल अब अपने सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण की क्षमता में 4 गीगावॉट (GW) का विस्‍तार करेगी, जिसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा.

फेज III: जून 2027 तक पूरा होगा.

फेज IV: जून 2028 तक पूरा किया जाएगा.

इस मेगा एक्‍सपेंशन के लिए कंपनी को लगभग 3000 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा, जो बैंक लोन, इक्विटी और आंतरिक फंड से जुटाया जाएगा. इसका मकसद भारत में तेजी से बढ़ती सोलर एनर्जी की मांग को पूरा करना है.

नई सब्सिडियरी की होगी स्‍थापना

कंपनी अपने विस्‍तार को और मजबूती देने के लिए एक नई सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी, जिसका नाम Websol Renewables या इससे मिलता-जुलता होगा. इस नई इकाई के तहत ही फेज III और फेज IV का काम आगे बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कुबेर का खजाना न बन जाए ये 4 इंफ्रा स्‍टॉक्‍स! 52 वीक हाई से 46% तक सस्‍ते मिल रहे य‍े शेयर, रखें नजर

शेयरों का धमाकेदार प्रदर्शन

Websol Energy System के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है. अभी इसकी वर्तमान कीमत 1343.70 रुपये है. एक महीने में ये शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा उछला है. वहीं बीते 3 साल में इसने करीब 1400 फीसदी और पिछले 5 साल में कंपनी ने 6486% का जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.

क्‍या काम करती है कंपनी?

वेबसोल एनर्जी अपने गुणवत्‍तापूर्ण सोलर प्रोडक्‍ट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी के फोटावोल्टिक क्रिस्‍टलाइन सोलर सेल और मॉड्यूल कमर्शियल और इंडस्‍ट्रियल सोलर पैनल प्रोजेक्‍ट्स में इस्‍तेमाल होते हैं. कंपनी के प्रोडक्‍ट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सर्टिफिकेशन भी मिले हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.