Groww ने छोटे निवेशकों को दिया झटका, ब्रोकरेज फीस में 250% की बढ़ोतरी, जान लें नया फीस स्ट्रक्चर

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म Groww ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 21 जून 2025 से मिनिमम ब्रोकरेज फीस 2 से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर देगी. यह बदलाव खासतौर पर उन छोटे निवेशकों को प्रभावित करेगा, जो कम राशि में ट्रेड करते हैं. आइए ग्रो के नए ब्रोकरेज फीस के बारे में जानते हैं.

GROWW. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Groww brokerage fees: देश की एक बड़ी आबादी शेयर बाजार में निवेश करती है, जिसके लिए उन्हें एक ब्रोकर की जरूरत होती है, जिसके जरिए शेयरों की खरीद-बिक्री करते हैं. इस खरीद-बिक्री में उन्हें ब्रोकर को कुछ तय रकम देनी होती है. अब ऐसे में कोई ब्रोकर जो अपने ब्रोकरेज चार्ज में बदलाव करता है तो सीधा इसका असर जेब पर पड़ता है. Economic Times के मुताबिक, Groww ने ब्रोकरेज फीस में 250 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. Groww ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 21 जून 2025 से मिनिमम ब्रोकरेज फीस 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर देगी. यह बदलाव खासतौर पर उन छोटे निवेशकों को प्रभावित करेगा, जो कम राशि में ट्रेड करते हैं. मई में इसका एक्टिव यूजर बेस 1.03 करोड़ के पार पहुंच चुका है. आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं साथ ही जानेंगे कि नई फीस की संरचना क्या है?

SEBI के नए नियम

SEBI ने पिछले साल ‘True to Label’ नाम का नया नियम लागू किया था. इसके तहत सभी ब्रोकर्स को अब ग्राहकों को ट्रांजैक्शन से जुड़ी वास्तविक लागत जैसे स्टॉक एक्सचेंज, डिपॉजिटरी, क्लियरिंग हाउस फीस को सीधे चार्ज करना होगा. पहले ब्रोकर्स इन चार्जेस पर छुपे हुए मार्जिन बनाते थे. अब यह विकल्प बंद हो गया है, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ा है.

ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट

SEBI के इन कड़े नियमों का असर बाजार पर भी पड़ा है. डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उदाहरण के तौर पर, NSE पर डेरिवेटिव्स का टर्नओवर सितंबर 2024 में 54.4 लाख करोड़ रुपये था, जो मार्च 2025 में घटकर 39.5 लाख करोड़ रुपये रह गया. इससे ब्रोकरेज कंपनियों की आमदनी में बड़ी गिरावट आई है.

अन्य ब्रोकर्स भी बढ़ा चुके हैं फीस

Groww अकेली कंपनी नहीं है जिसने अपने शुल्क बढ़ाए हैं. Angel One और Zerodha जैसी अन्य बड़ी ब्रोकरेज फर्मों ने पहले ही अपने ब्रोकरेज चार्ज स्ट्रक्चर में बदलाव किया है.

Groww की नया फीस स्ट्रक्चर

सर्विसपहले कितना था?अब कितना लगेगा?
मिनिमम इक्विटी ब्रोकरेज फीस₹2 प्रति ऑर्डर₹5 प्रति ऑर्डर
MTF (Margin Trading Facility) ब्याज15.75% / 9.75% प्रति वर्ष14.95% फिक्स प्रति वर्ष
DP चार्ज (शेयर बेचने पर)₹18.5 प्रति दिन प्रति स्टॉक₹20 प्रति बिक्री ट्रांजैक्शन

Groww VS Zerodha VS Angel One VS Upstox

BrokerEquity DeliveryEquity IntradayF&O Charges (Per Order)
Groww₹20 या 0.1% में से जो कम हो, न्यूनतम ₹5₹20 या 0.1% में से जो कम हो, न्यूनतम ₹5₹20
Zerodhaफ्री0.03% या ₹20 में से जो कम होFutures: 0.03% या ₹20 में से जो कम हो
Options: ₹20
Angel One₹20 या 0.1% में से जो कम हो, न्यूनतम ₹2₹20 या 0.03% में से जो कम हो₹20
Upstox₹20₹20 या 0.1% में से जो भी कम होFutures: ₹20 या 0.05% में से जो कम हो
Options: ₹20
सोर्स-ET

किस पर पड़ेगा असर?

इस बदलाव का सबसे बड़ा असर छोटे निवेशकों पर पड़ेगा, जो कम राशि में ट्रेड करते हैं. उदाहरण के लिए, 100 या 200 रुपये की ट्रेड पर 5 रुपये की ब्रोकरेज फीस देना उनके लिए महंगा सौदा हो सकता है. दूसरी ओर, बड़े और हाई-वॉल्यूम निवेशकों पर इसका असर सीमित होगा क्योंकि वे पहले से ही 20 रुपये तक की फीस चुका रहे हैं.

Groww के यूजर

जून 2024 के आंकड़ो के मुताबिक, ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग मार्केट में फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म ग्रो का जलवा बरकरार है. मई में इसका एक्टिव यूजर बेस 1.03 करोड़ के पार पहुंच चुका है.