Groww के शेयर में भारी गिरावट के बाद क्या करें निवेशक, Buy-Sell या Hold… कौन सा दांव सही? जानें- एक्सपर्ट की राय

Groww Share Outlook: कंपनी के शेयरों ने 12 नवंबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 14 फीसदी अधिक 114 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. जोरदार उछाल के बाद शेयरों में यह गिरावट प्रॉफिटबुकिंग के चलते आई. निवेशकों ने जमकर प्रॉफिट बुकिंग की.

ग्रो के शेयर का आउटलुक. Image Credit: Money9live

Groww Share Outlook: लीडिंग स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयर 19 नवंबर को 10 फीसदी टूट गए, जिससे स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया. जोरदार उछाल के बाद शेयरों में यह गिरावट प्रॉफिटबुकिंग के चलते आई. निवेशकों ने जमकर प्रॉफिट बुकिंग की. कंपनी के शेयरों ने 12 नवंबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 14 फीसदी अधिक 114 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. इसके बाद, शेयर केवल पांच सत्रों में अपने आईपीओ प्राइस से लगभग 94 फीसदी बढ़कर 193.91 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गया. बुधवार को शेयर 10 फीसदी के लोअर सर्किट पर 169.89 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

क्या करें निवेशक?

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने ग्रो के शेयर पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 179 रुपये का स्टॉप लॉस था, जो कट गया है. गैप 150 रुपये के लेवल पर छूटा हुआ है, स्टॉक शायद इसको भर सकता है. फिलहाल इस शेयर में आपका इंटरेस्ट नहीं होना चाहिए, जब तक कि आईपीओ का बेस न बन जाए. अगर आपने इसमें निवेश किया है, तो इन फैक्टर्स को देखते हुए फैसला ले सकते हैं.

पांच दिन में डबल हो गया था शेयर

ग्रो के शेयर बाजार में डेब्यू के पांच दिन बाद, मंगलवार तक इसके शेयर अपनी आईपीओ प्राइस 100 रुपये से लगभग दोगुने हो गए. बीते दिन के कारोबारी सत्र समाप्त होने तक, शेयर अपने आईपीओ प्राइस से लगभग 94 फीसदी ऊपर चढ़ गया था. मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान, ग्रो के 46 करोड़ से अधिक शेयरों का आदान-प्रदान हुआ, जिनमें से केवल 8.24 करोड़ शेयरों की डिलीवरी के लिए चिह्नित किया गया था.

कंपनी जारी करने वाली है वित्तीय नतीजे

ग्रो के लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट शुक्रवार 21 नवंबर को है, जब कंपनी अपने तिमाही परिणाम जारी करेगी, जो पिछले सप्ताह पब्लिक होने के बाद से उसका पहला वित्तीय खुलासा होगा.

कैसा रहा है वित्तीय प्रदर्शन?

वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 25 के बीच ग्रो का रेवेन्यू 1,141 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,902 करोड़ रुपये हो गया, जो लगभग 85 फीसदी की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) को दर्शाता है. इस बीच, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 458 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,824 करोड़ रुपये हो गया. इसके अतिरिक्त, EBITDA भी 399 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,371 करोड़ रुपये हो गया, जो ऑपरेटिंग लीवरेज के महत्वपूर्ण प्रदर्शन को दर्शाता है.

सबसे अधिक एक्टिव यूजर्स

वित्त वर्ष 2025 में ग्रो का रेवेन्यू (3,902 करोड़ रुपये) अपने समकक्षों एंजेल वन (5,238 करोड़ रुपये) और जेरोधा (8,500 करोड़ रुपये) से कम रहा. हालांकि, किसी भी प्लेटफॉर्म की तुलना में इसके एक्टिव ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक (1.29 करोड़) है, जो इसे अन्य दो प्लेटफॉर्म पर बढ़त दिलाती है.

यह भी पढ़ें: Fujiyama Power Systems IPO की लिस्टिंग कल, निवेशकों को कितना मिलेगा मुनाफा, जानें- कितने पर है GMP

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories