NHPC और IRFC के शेयर क्या अभी और गिरेंगे? एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी सलाह; जानें- कैसा है स्टॉक्स का फ्यूचर
IRFC- NHPC Share Future: लंबे समय से दोनों ही शेयरों में कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली है. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल घूम रहा है कि आखिर इन शेयरों को हो क्या गया है. क्या ये उड़ान भरना भूल चुके हैं. कभी जोरदार रिटर्न देने वाले इन दोनों स्टॉक्स पर एक्सपर्ट की राय क्या है, जान लीजिए.
IRFC-NHPC Share Future: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और NHPC, ये दो ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. एक समय पर दोनों शेयरों ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया था. लेकिन अब ये शेयर शायद चलना भूल गए हैं. लंबे समय से दोनों ही शेयरों में कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली है. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल घूम रहा है कि आखिर इन शेयरों को हो क्या गया है. क्या ये उड़ान भरना भूल चुके हैं. आने वाले समय में दोनों शेयरों का फ्यूचर कैसा होगा, इस बारे में एक्सपर्ट ने बताया है.
IRFC के शेयर का फ्यूचर
बुधवार 19 नवंबर को IRFC के शेयर मामूली तेजी के साथ 120.90 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में शेयर में गिरावट आई है. इस साल IRFC का शेयर 19 फीसदी से अधिक टूट चुका है. पिछले एक साल में इस स्टॉक में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है.
PHD Capital के फाउंडर और सीईओ, प्रदीप हल्दर ने IRFC के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा, ‘ रेलवे सेक्टर के जितने भी शेयर हैं 2021, 2022 और 2023 तक तेजी से बढ़े थे. 2024 की शुरुआत में भी उछाल देखने को मिला. लेकिन इसके बाद से तेजी गायब हो गई है. अभी तक खरीदारी देखने को मिल नहीं रही है. उम्मीद है कि बजट में कुछ रेलवे के लिए घोषणा हो, तो शायद ये शेयर चलने लगे. ‘
उन्होंने कहा कि IRFC के शेयर में फ्रेश खरीदारी नहीं करनी चाहिए. जिन निवेशकों के पास शेयर हैं, वे थोड़ा लंबा धैर्य बनाकर रखें. क्योंकि न तो खरीदारी आ रही है और न ही ठीक-ठाक बेस बन रहा है.
सेक्टर में करेक्शन
प्रदीप हल्दर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बार करेक्शन हो चुका है. 80-85 फीसदी से करेक्शन इस सेक्टर में आ चुका है, लेकिन टाइम करेक्शन अभी होना बाकी है. नई खरीदारी इसलिए नहीं करें, क्योंकि आने वाले छह महीने में भी इस में तेजी देखने को न मिले. आप 105 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ IRFC के शेयर में बने रह सकते हैं.’
NHPC के शेयर में कब आएगी तेजी?
बुधवार 19 नवंबर को NHPC का शेयर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 80.10 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में यह शेयर 7 फीसदी से अधिक टूट चुका है और इस साल अब तक 2.25 फीसदी गिरा है.
प्रदीप हल्दर ने कहा, ‘NHPC लंबे समय से कंसेलिडेशन नैरो रेंज में फंसा हुआ है. जब तक यह शेयर 90 रुपये के ऊपर नहीं जाएगा, तब तक स्टॉक में कुछ एक्टिविटी नहीं होने वाली है. ओवरऑल फंडामेंटल अच्छा है, लेकिन कोई भी हलचल 91 रुपये के लेवल के बाद आएगी.’
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.