Closing Bell: फिर 26 हजार पार हुआ निफ्टी, IT स्टॉक्स में जोरदार रैली, 4% उछाल के साथ HCL बना टॉप गेनर
निफ्टी की वीकली एक्सपायरी और टॉप लेवल से प्रॉफिट बुकिंग के चलते मंगलवार की गिरावट से उबरते बुधवार को निफ्टी फिर से 26000 के पार बंद हुआ. इस रैली में खासतौर पर IT स्टॉक्स की रैली ने अहम भूमिका निभाई. HCL ने आईटी स्टॉक्स की रैली को लीड किया.
After Market Analysis: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में बुधवार को फिर से अपट्रेंड देखने को मिला. इससे पहले मंगलवार को बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई थी. मार्केट एक्सपर्ट्स ने मंगलवार को गिरावट को 6 दिन की एक लॉन्ग सस्टेन्ड रैली के बीच ब्रीदर गैप माना है. इसके साथ ही बुधवार को आई तेजी को एक फ्रेश अपट्रेंड का संकेत माना है.
कैसा रहा निफ्टी और सेंसेक्स का हाल?
SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह ने बताया कि Nifty ने अपनी शुरुआती कमजोरी से उबरते हुए पूरे दिन लगातार बढ़ता मजबूत कारोबार किया और दिन के आखिर में 0.55% की बढ़त के साथ 26,053 पर बंद हुआ. निफ्टी ने पिछले दिन के निचले स्तर 25855-25875 से सहारा लिया.
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई. इंडेक्स 25,918.10 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद मंगलवार से बने हुए सेलिंग प्रेशर के बीच 25,856.20 अंक के इंट्रा डे लो तक गिर गया. हालांकि, इसके बाद रिकवरी शुरू हुई और करीब 10 बजे इंडेक्स लाल से हरे निशान में लौट आया. इसके बाद हायर लो और हायर टॉप बनाते हुए निफ्टी 26,074.65 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. दिन के आखिर में निफ्टी 0.55% तेजी के साथ 142.60 अंक चढ़कर 26,052.65 पर बंद हुआ. इस दौरान मैक्स हेल्थ 4.30 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, HCL टेक रैली को लीड करते हुए IT इंडेक्स में टॉप गेनर रहा.
निफ्टी की तरह ही सेंसेक्स में भी बुधवार को तेजी का रुख रहा. सेंसेक्स 84,643.78 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद शुरुआती सत्र में ही 84,525.98 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. इसके बाद रिकवरी शुरू हुई और आखिरी घंटे में 85,236.77 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. दिन के आखिर में 0.61% की तेजी के साथ 513.45 अंक बढ़कर सेंसेक्स 85,186.47 अंक पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स HCL 4.32 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा.
आईटी और मेटल स्टॉक्स में तेजी
सुदीप शाह ने बताया कि सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी 3 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक्स का स्थान रहा, जो 1.16% की बढ़त के साथ बंद हुआ. दूसरी तरफ निफ्टी पीएसई और निफ्टी रियल्टी दो सबसे बड़े सेक्टोरल लूजर रहे.
ब्रॉड मार्केट में मजबूती
मिडकैप 100 इंडेक्स ने भी बेंचमार्क इंडेक्स जैसा ही प्रदर्शन किया. सुबह के कारोबार में इंडेक्स में तेजी से सुधार हुआ और फिर पूरे दिन लगातार बढ़त के साथ 0.21% की बढ़त के साथ 60,979 पर बंद हुआ. दूसरी ओर निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स का प्रदर्शन कमजोर रहा, क्योंकि शुरुआती कारोबार के बाद यह ज्यादातर एकतरफा रहा और 0.43% की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी/स्मॉलकैप 100 के रेश्यो चार्ट ने एक नया हॉरिजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है, जो आने वाले दिनों में स्मॉलकैप शेयरों के संभावित कमजोर प्रदर्शन का संकेत देता है. वहीं, एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो बेयर्स के पक्ष में झुका हुआ दिखाा, क्योंकि निफ्टी 500 में से कुल 287 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.