इन 3 रेलवे स्टॉक्स की ऑर्डर बुक मजबूत, सरकारी प्रोजेक्ट से मिल रहा दमदार सपोर्ट, निवेशक रखे नजर

रेलवे सेक्टर में सरकार के बढ़े निवेश और बडे प्रोजेक्ट की वजह से कई स्मालकैप रेलवे कंपनियों की ग्रोथ तेजी से बढ़ रही है. Cosmic CRF मजबूत ऑर्डर बुक और क्षमता विस्तार से फायदा उठा रही है. Hind Rectifier बैकवर्ड इंटीग्रेशन और रिकॉर्ड ऑर्डर बुक से तेजी में है. Kernex Microsystems रेलवे सेफ्टी सिस्टम जैसे कवच और ट्रेन्शील्ड की मांग से अपनी कमाई लगातार बढ़ा रही है.

रेलवे सेक्टर में सरकार के बढ़े निवेश से कई स्मालकैप रेलवे कंपनियों की ग्रोथ तेजी से बढ़ रही है. Image Credit: @Canva/Money9live

Smallcap railway stocks: भारतीय रेलवे सेक्टर में सरकार के बड़े निवेश और नीतिगत समर्थन की वजह से कई कंपनियों के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. रेलवे नेटवर्क के अपग्रेड होने से यात्री और माल ढुलाई दोनों में इजाफा हुआ है जिसका फायदा इस सेक्टर की कंपनियों को मिल रहा है. खास बात यह है कि रेलवे इकोसिस्टम से जुड़ी कई स्मालकैप कंपनियां तेजी से ग्रोथ कर रही है. ऐसे में निवेशक इन कंपनियों को अपने वॉचलिस्ट में शामिल कर रहे है.

Cosmic CRF

Cosmic CRF कोल्ड रोल्ड फॉर्म प्रोडक्ट शीट पाइल और रेलवे कंपोनेंट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में शामिल है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पश्चिम बंगाल में है और इसकी सप्लाई रेलवे और कई इन्फ्रा कंपनियों को जाती है. कंपनी की कमाई लगातार बढ रही है और FY26 की दूसरी तिमाही में बिक्री 3040 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल से काफी ज्यादा है. कंपनी की ऑर्डर बुक 6150 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. आने वाले समय में क्षमता बढ़ाने और नए एसेट खरीदने की योजना भी तैयार है.

Hind Rectifier

Hind Rectifier पावर इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और रेलवे ट्रैक्शन सिस्टम बनाने वाली कंपनी है. इसके प्रोडक्ट बिजली विमानन टेलीकॉम और रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन में काम आते है. कंपनी की कमाई लगातार सुधर रही है और FY26 Q2 में रेवेन्‍यू 2271 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की ऑर्डर बुक 10990 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. कंपनी ने सिनार में कॉपर कंडक्टर फैसिलिटी शुरू कर बैकवर्ड इंटीग्रेशन को मजबूत किया है. मैनेजमेंट के अनुसार आगे फोकस बेहतर एक्सीक्यूशन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर रहेगा.

ये भी पढ़ें- 3000% प्रॉफिट ग्रोथ! IT Stock में जबरदस्त रैली, Q2 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 5% अपर सर्किट लगा

Kernex Microsystems

Kernex Microsystems रेलवे सेफ्टी सिस्टम बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. यह कवच ट्रेन कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम और कई सुरक्षा तकनीके विकसित करती है. कंपनी का ट्रेन्शील्ड सिस्टम ट्रेन को ओवर स्पीडिंग और गलत सिग्नलिंग से बचाने में मदद करता है. कंपनी की कमाई में हाल ही में जबरदस्त उछाल आया है और FY25 में रेवेन्‍यू 1898 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कर्नेक्स अब उत्पादन बढ़ाने और कवच सिस्टम की सप्लाई को तेजी से विस्तार देने पर काम कर रही है. साथ ही कंपनी ड्रोन और नेटवर्क मैनेजमेंट जैसे सेफ्टी प्रोडक्ट पर भी काम कर रही है.