3000% प्रॉफिट ग्रोथ! IT Stock में जबरदस्त रैली, Q2 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 5% अपर सर्किट लगा

TeleCanor Global Ltd ने Q2 में शानदार टर्नअराउंड दिखाया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 3000% से ज्यादा उछला और रेवेन्यू 442% QoQ बढ़ा. स्टॉक 5% Upper Circuit पर पहुंच गया और एक साल में 178% रिटर्न दे चुका है. लो P/E वैल्यूएशन और दमदार तिमाही नतीजों ने निवेशकों की रुचि बढ़ाई है.

स्टॉक में तेजी Image Credit: money9live/ChatGPT

टेक स्पेस की एक छोटी कंपनी ने बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया है. TeleCanor Global Ltd ने सितंबर तिमाही में जिस तरह का रिजल्ट दिया, वह आईटी सेक्टर में चौंकाने वाला है. कंपनी के रेवेन्यू में जहां 442% का उछाल आया है. वहीं, प्रॉफिट 3000% से ज्यादा उछला है. इसकी वजह से स्मॉल-कैप आईटी स्टॉक में बुधवार को 5% का अपर सर्किट भी लग गया. एक साल में 178% रिटर्न दे चुके इस स्टॉक ने अब निवेशकों की नई भीड़ आकर्षित कर ली है.

स्टॉक ने भरी उड़ान

कंपनी का मार्केट कैप महज 16.43 करोड़ रुपए है, लेकिन स्टॉक का प्रदर्शन स्मॉल-कैप स्पेस में जोरदार रहा है. शेयर 17.10 रुपए के हाई तक पहुंचा और 5% Upper Circuit में लॉक हो गया. पिछले एक साल में स्टॉक 178% रिटर्न दे चुका है. TeleCanor ने Q1FY26 में मजबूत रिकवरी दिखाई. रेवेन्यू Q1FY25 के -0.26 करोड़ के घाटे से बढ़कर 5.74 करोड़ रुपए पहुंच गया. तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) रेवेन्यू 1.06 करोड़ से 442% उछला, जो ऑपरेशनल मोमेंटम को दर्शाता है.

सस्ता वैल्यूएशन, मजबूत ग्रोथ

कंपनी ने Q1FY26 में 2.53 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 0.58 करोड़ का नुकसान था. QoQ बेसिस पर नेट प्रॉफिट सिर्फ 0.08 करोड़ से उछलकर 2.53 करोड़ पहुंचा. यानी 3000% से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी का 3 साल का प्रॉफिट CAGR 44% है और यह सिर्फ 5.07 के P/E पर ट्रेड हो रही है, जबकि इंडस्ट्री एवरेज 34.6 है. यानी वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक माना जा रहा है.

क्या करती है कंपनी

1991 में स्थापित TeleCanor Global Ltd का हेडक्वार्टर हैदराबाद में है. पहले यह टेलीकॉम सपोर्ट सर्विस कंपनी थी, लेकिन अब फोकस पूरी तरह टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस पर है. कंपनी पेमेंट गेटवे सॉल्यूशन, ब्लॉकचेन-बेस्ड डिजिटल सिस्टम, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट और कंसल्टिंग जैसी सेवाएं देती है. साथ ही IVR जैसे कुछ टेलीकॉम प्रोडक्ट भी ऑफर करती है. कंपनी अब एक्वाकल्चर यानी फिश फार्मिंग में भी संभावनाएं तलाश रही है.

स्मॉल-कैप टेक प्ले में नई उछाल?

कम मार्केट कैप और हाई वोलैटिलिटी के बावजूद कंपनी के तिमाही नतीजों ने निवेशकों को चौंकाया है. ब्लॉकचेन और डिजिटल पेमेंट्स जैसे हाई-ग्रोथ सेगमेंट में मौजूद होने से स्टॉक में रुचि बढ़ी है. हालांकि, स्मॉल-कैप नेचर और लिमिटेड फाइनेंशियल हिस्ट्री को देखते हुए जोखिम भी बराबर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.