Groww जल्द लॉन्च करेगा प्रोफेशनल ट्रेडर्स के लिए नया ट्रेडिंग टर्मिनल ‘915’, जानें किसको होगा सीधा फायदा

लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww अब प्रोफेशनल और एक्सपीरियंस्ड ट्रेडर्स के लिए एक नया और पावरफुल ट्रेडिंग टर्मिनल लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए टर्मिनल का नाम ‘915’ होगा और इसे भारत का पहला पूरी तरह कस्टम-बिल्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म माना जा रहा है.

Groww Image Credit: TV9 Bharatvarsh

जानी-मानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Groww अब प्रोफेशनल और अनुभवी ट्रेडर्स के लिए एक नया, खासतौर पर डिजाइन किया गया ट्रेडिंग टर्मिनल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस नए टर्मिनल का नाम ‘915’ होगा और इसे भारत का पहला पूरी तरह से कस्टम-बिल्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, ‘915’ को विशेष रूप से उन ट्रेडर्स के लिए तैयार किया जा रहा है जो हाई वॉल्यूम ट्रेडिंग करते हैं और जिन्हें ट्रेडिंग के लिए तेज, एडवांस और मॉडर्न टूल्स की जरूरत होती है. यह टर्मिनल Groww की मौजूदा ऐप के बाहर अलग से काम करेगा और इसे पूरी तरह यूजर की जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकेगा.

प्रोफेशनल्स को मिलेगा पावरफुल एक्सपीरियंस

Groww का ‘915’ टर्मिनल उन प्रोफेशनल और फुल-टाइम ट्रेडर्स के लिए एक नया सॉल्यूशन पेश करेगा.

क्या होगा फीचर?

प्रोडक्ट डाइवर्सिफिकेशन की दिशा में बड़ा कदम

Groww लंबे समय से इनोवेटिव इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स और सर्विस के ज़रिए अपने यूजर बेस को मजबूत कर रहा है. प्रोफेशनल ट्रेडर्स के लिए ‘915’ टर्मिनल इसी दिशा में एक नई शुरुआत है, जिससे कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर हर स्तर के निवेशकों और ट्रेडर्स को जोड़ सके.

कंपनी ने इस विषय में ऑफिशियल टिप्पणी नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि Groww इस टर्मिनल के जरिए भारत में प्रोफेशनल ट्रेडिंग स्पेस में अपनी मजबूत पकड़ बनाना चाहता है.

हाल के अपडेट

Groww ने इसी साल की शुरुआत में वेल्थटेक स्टार्टअप Fisdom के अधिग्रहण का एग्रीमेंट साइन किया था. इस डील के जरिए Groww ने वेल्थ एडवाइजरी स्पेस में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में छिपे हैं 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स, 6 महीने में 95% तक उछला भाव; देखें लिस्ट

लिथियम मार्केट में तेजी का मिलेगा फायदा? निवेशकों के लिए ये कंपनियां बन सकती हैं गेम चेंजर; 900% तक दिया रिटर्न

इस पावर स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में ₹1 लाख को बना दिए ₹83.98 लाख, ₹1000 करोड़ का है ऑर्डर बुक, आपकी नजर पड़ी क्या?

मुकेश अग्रवाल ने इस सेमीकंडक्टर स्टॉक में लगाया है बड़ा दांव, कंपनी ने 30% ग्रोथ का सेट किया प्लान; Tata, Reliance, Adani तक हैं कस्टमर

5 साल में 2286% चढ़ा भाव, इस स्मॉल कैप कंपनी ने किया बड़ा बदलाव; नए सेक्टर में एंट्री के साथ बढ़ाई पूंजी

यह नवरत्न कंपनी 22वीं बार देने जा रही डिविडेंड, 150 रुपये से कम है शेयर प्राइस, जानें रिकॉर्ड डेट