HDFC Securities ने इस केमिकल शेयर पर दांव लगाने की दी सलाह, 7000 रुपये तक जा सकता है भाव
Navin Fluorine पर HDFC Securities ने BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹7,000 का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज को CDMO, HPP और स्पेशियलिटी केमिकल बिजनेस में मजबूत ग्रोथ, मार्जिन विस्तार और FY29 तक 20% रेवेन्यू CAGR की उम्मीद है. निवेशक इस शेयर पर नजर रख सकते हैं.
स्पेशियलिटी केमिकल और फ्लोरोकेमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी नवीन फ्लोरिन (Navin Fluorine) को लेकर ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने पॉजिटिव रुख बनाए रखा है. HDFC Securities ने स्टॉक पर BUY की सलाह बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹7,000 तय किया है. कंपनी के शेयर 9 जनवरी को ₹5,714 के स्तर पर बंद हुए. ब्रोकरेज का मानना है कि Navin Fluorine फिलहाल ऐसे दौर में है, जहां उसके सभी बिजनेस वर्टिकल्स “फुल सिलेंडर पर फायर” करने को तैयार हैं.
क्यों बुलिश है ब्रोकरेज
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, Navin Fluorine की रणनीति मौजूदा ग्राहकों के साथ वॉलेट शेयर बढ़ाने, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देने और लंबे समय से जुड़े क्लाइंट रिलेशनशिप को मजबूत करने पर आधारित है. इससे कंपनी को CDMO, HPP और स्पेशियलिटी केमिकल- तीनों सेगमेंट में ग्रोथ मिलने की उम्मीद है. CDMO बिजनेस में कंपनी चुनिंदा ग्लोबल फार्मा क्लाइंट्स पर फोकस कर रही है, जहां लेट-स्टेज मॉलीक्यूल्स और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स से स्थिर रेवेन्यू स्ट्रीम बनाने की योजना है. इसी कड़ी में कंपनी ने cGMP-4 फेज-1 को ₹1.6 अरब के कैपेक्स के साथ कमीशन किया है.
क्या है कंपनी की योजनाएं
HDFC Securities का कहना है कि बदलते ग्लोबल सप्लाई चेन डायनेमिक्स और रेफ्रिजरेंट गैस (Refgas) बिजनेस में अतिरिक्त कैपेक्स से HPP बिजनेस को मजबूती मिलेगी. कंपनी FY25 में ₹23.49 अरब के रेवेन्यू से बढ़कर FY29 तक ₹48.33 अरब तक पहुंच सकती है. इस दौरान EBITDA के ₹5.3 अरब से बढ़कर ₹14.41 अरब होने का अनुमान है, जबकि मार्जिन 22.7% से बढ़कर 29.8% तक जा सकता है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Navin Fluorine HFC R32 सेगमेंट में मजबूत स्थिति में है. FY25 की पहली छमाही में R32 का एक्सपोर्ट करीब 3,300 MTPA तक पहुंच गया जिससे कीमतों में मजबूती आई है. आगे चलकर कंपनी 15,000 MTPA की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने जा रही है, जिसे Q3FY27 तक चालू किया जाना है.
कितने प्रॉफिट ग्रोथ की उम्मीद
इसके अलावा, कंपनी ने Chemours के साथ मिलकर इमर्शन कूलिंग फ्लूइड टेक्नोलॉजी में कदम रखा है, जो डेटा सेंटर्स और एडवांस्ड AI चिप्स के लिए अहम मानी जा रही है. कुल मिलाकर, मजबूत कैपेक्स प्लान, बढ़ती क्षमता और हाई-मार्जिन CDMO बिजनेस के चलते HDFC Securities को Navin Fluorine में आने वाले वर्षों में 20% से ज्यादा रेवेन्यू CAGR और 36% से अधिक प्रॉफिट ग्रोथ की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: अगले हफ्ते आएंगे RIL, TCS, HDFC Bank समेत इन कंपनियों के Q3 रिजल्ट, चेक करें डेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.