अगले हफ्ते आएंगे RIL, TCS, HDFC Bank समेत इन कंपनियों के Q3 रिजल्ट, चेक करें डेट

अगले हफ्ते शेयर बाजार में Q3 रिजल्ट सीजन तेज रहेगा. Reliance Industries, Tata Consultancy Services, Infosys, HDFC Bank और Yes Bank समेत कई बड़ी कंपनियां 12 से 17 जनवरी के बीच अपने Q3 नतीजे जारी करेंगी. आइये कंपनियों के Q3 नतीजे जारी करने की डेट्स पर नजर डालते हैं.

Q3 रिजल्ट Image Credit: Canva

भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम रहेगाा. 12 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में देश की कई बड़ी कंपनियों के बोर्ड दिसंबर 2025 तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे घोषित करेंगे. इस दौरान आईटी, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस और इंडस्ट्रियल सेक्टर की बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन पर निवेशकों की खास नजर रहेगी. कुल मिलाकर, आने वाला हफ्ता बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इन नतीजों से न सिर्फ कंपनियों की सेहत, बल्कि आगे की बाजार दिशा के भी संकेत मिलेंगे. आइये जानते हैं कि किन डेट्स पर किन कंपनियों के रिजल्ट आएंगे.

सोमवार (12 जनवरी): IT सेक्टर से होगी शुरुआत

हफ्ते की शुरुआत सोमवार को आईटी सेक्टर के दिग्गजों के साथ होगी. देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) अपने Q3 नतीजे जारी करेगी, जिससे पूरे आईटी सेक्टर के लिए ट्रेंड सेट होने की उम्मीद है. इसके अलावा HCL Technologies भी अपने Q3 नतीजे पेश करेगी. इसी दिन Anand Rathi Wealth और GTPL Hathway के नतीजे भी आने हैं.

मंगलवार (13 जनवरी): ICICI ग्रुप पर फोकस

मंगलवार को बाजार की नजरें ICICI ग्रुप पर रहेंगी. ICICI Lombard General Insurance और ICICI Prudential Life Insurance दोनों ही कंपनियां अपने Q3 नतीजे जारी करेंगी. इसके साथ ही मिड-कैप आईटी कंपनी Tata Elxsi और सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of Maharashtra के नतीजे भी आएंगे.

बुधवार (14 जनवरी): Infosys और बैंकिंग

बुधवार को बेंगलुरु स्थित आईटी दिग्गज Infosys अपने नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा HDFC Asset Management Company (HDFC AMC) और Union Bank of India के नतीजे भी इसी दिन आएंगे जिससे आईटी और बैंकिंग सेक्टर में हलचल देखने को मिल सकती है.

गुरुवार (15 जनवरी): फाइनेंशियल और इंजीनियरिंग कंपनियां

गुरुवार को Jio Financial Services और HDFC Life Insurance के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. इंजीनियरिंग और आरएंडडी सेक्टर से L&T Technology Services (LTTS) अपने आंकड़े पेश करेगी. इसके अलावा Angel One और हाल ही में लिस्ट हुई HDB Financial Services (HDBFS) भी नतीजे घोषित करेंगी.

शुक्रवार (16 जनवरी): RIL के साथ हफ्ते का क्लाइमैक्स

हफ्ते का सबसे बड़ा दिन शुक्रवार होगा जब देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी Reliance Industries (RIL) अपने Q3 नतीजे जारी करेगी. इसी दिन Wipro, Tech Mahindra, Tata Technologies, Polycab India और JSW Infrastructure के Q3 नतीजे भी आएंगे.

शनिवार (17 जनवरी): बैंकिंग का सैटरडे

अर्निंग सीजन का रोमांच शनिवार को भी जारी रहेगा. HDFC Bank, ICICI Bank और Yes Bank अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे. इनके साथ JK Cement के नतीजे भी आएंगे.

Q3 रिजल्ट लिस्ट

Sr NoCompanyResult Date
1Tata Consultancy Services (TCS)12 January 2026
2HCL Technologies12 January 2026
3Anand Rathi Wealth12 January 2026
4GTPL Hathway12 January 2026
5ICICI Lombard General Insurance13 January 2026
6ICICI Prudential Life Insurance13 January 2026
7Tata Elxsi13 January 2026
8Bank of Maharashtra13 January 2026
9Infosys14 January 2026
10HDFC Asset Management Company (HDFC AMC)14 January 2026
11Union Bank of India14 January 2026
12Jio Financial Services15 January 2026
13HDFC Life Insurance15 January 2026
14L&T Technology Services (LTTS)15 January 2026
15Angel One15 January 2026
16HDB Financial Services15 January 2026
17Reliance Industries (RIL)16 January 2026
18Wipro16 January 2026
19Tech Mahindra16 January 2026
20Tata Technologies16 January 2026
21Polycab India16 January 2026
22JSW Infrastructure16 January 2026
23HDFC Bank17 January 2026
24ICICI Bank17 January 2026
25Yes Bank17 January 2026
26JK Cement17 January 2026

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.