Highway Infrastructure: 67% प्रीमियम पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर, लगा अपर सर्किट
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की जोरदार लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग के बाद कीमत NSE पर 5 फीसदी बढ़कर 120.75 रुपये तक पहुंच गई. इस इश्यू के जरिये कंपनी 130 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. इसमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल, दोनों इश्यू शामिल थे. इसके लिए कंपनी ने 65 रुपये से 70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था.
Highway Infrastructure Listing: Highway Infrastructure के शेयरों ने मंगलवार को बाजार में जोरदार शुरुआत की. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग अनुमान से ज्यादा हुई. इश्यू प्राइस से 67 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई. बीएसई पर शेयर 117 और एनएसई पर 115 रुपये के भाव से खुले. लिस्टिंग के बाद शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट के बाद 120 रुपये के भाव पर पहुंच गए. इस आईपीओ से निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.
300 गुना हुआ सब्सक्राइब
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार, 8 अगस्त को फाइनल हो गया. इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा आखिरी दिन 300.61 गुना तक पहुंच गया. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) वाले हिस्से को 447.32 गुना सब्सक्राइब किया गया. QIB) के हिस्से में 420.57 गुना की जोरदार मांग रही. वहीं, खुदरा निवेशकों (RII) वाले हिस्से को 155.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
GMP में गिरावट
कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहे थे. हालांकि इसके GMP में गिरावट देखने को मिली थी. 8 अगस्त को इसका GMP 29 रुपये था, जो 12 अगस्त को गिरकर 24 रुपये पर आ गया था. ऐसे में अनुमान था कि इसकी लिस्टिंग 34.29 फीसदी प्रीमियम के साथ 94 रुपये पर हो सकती थी.
क्या है IPO की जानकारी?
इश्यू के जरिये कंपनी 130 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. इसमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल, दोनों इश्यू शामिल थे. इसके लिए कंपनी ने 65 रुपये से 70 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. आईपीओ के एक लॉट में 211 शेयर थे. उस हिसाब से निवेशकों ने इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 14,770 रुपये खर्च करने पड़े थे. इश्यू की लिस्टिंग मंगलवार, 12 अगस्त को होनी थी.
इसे भी पढ़ें- कर्ज रहित कंपनी को मिला ₹400000000 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 82% रिटर्न दे चुका शेयर
क्या करती है कंपनी?
1995 में बनी हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी टोल वसूली, EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट के काम में लगी हुई है. इंदौर में स्थित यह कंपनी सड़कों, हाईवे, पुलों और आवासीय प्रोजेक्ट्स के निर्माण और देखभाल में माहिर है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.