अगले हफ्ते India-EU की होगी डिफेंस डील, क्या गिरते डिफेंस स्टॉक्स में आएगी रिकवरी? इन शेयरों पर रखें नजर

इस हाई लेवल विजिट का एक बड़ा एजेंडा Free Trade Agreement यानी FTA है. यह समझौता अभी फाइनल स्टेज में है. अगर यह डील पूरी होती है तो भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ट्रेड को बड़ा बूस्ट मिल सकता है. इसका असर कहीं ना कहीं डिफेंस शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: Canva

India और यूरोपीय यूनियन ने सिक्योरिटी और डिफेंस पार्टनरशिप पर सहमति बना ली है. EU की टॉप डिप्लोमैट Kaja Kallas ने बताया कि यह डील अगले हफ्ते साइन की जाएगी. यह डील ऐसे समय आ रही है जब ग्लोबल लेवल पर जियो-पॉलिटिकल टेंशन बना हुआ है. बाजार की नजर से देखा जाए तो यह डील डिफेंस, टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कंपनियों के लिए पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है. इसी का असर कहीं ना कहीं 22 जनवरी को डिफेंस शेयरों में देखने को मिला. पारस डिफेंस जैसे शेयर साढ़े 3 फीसदी से ज्यादा भाग गए. हाल के हफ्तों में देखा गया है कि डिफेंस शेयर बुरी तरह टूटे हैं. अब देखना होगा कि क्या इस डील के बाद डिफेंस शेयर रिकवरी मोड में आते हैं या नहीं?

किन शेयरों पर रखें नजर

कंपनीMarket PriceClose PriceMarket Cap (₹ Cr)
Bharat Electronics₹417.30₹402.65₹2,94,218
HAL₹4,353.20₹4,259.40₹2,84,904
Bharat Dynamics₹1,451.20₹1,419.20₹52,000
Data Patterns (I)₹2,293.40₹2,214.70₹12,389
Zen Technologies₹1,301.70₹1,311.00₹11,846
Astra Micro Wave₹917.50₹885.40₹8,416
Paras Defence₹648.15₹623.65₹5,034
नोट- ऊपर लिखे शेयरों का भाव 22 जनवरी का है.

रिपब्लिक डे पर खास मेहमान होंगे EU लीडर

अगले हफ्ते European Commission President Ursula von der Leyen और European Council President Antonio Costa भारत दौरे पर आएंगे. ये दोनों Republic Day समारोह में चीफ गेस्ट होंगे. इसी दौरान Prime Minister Narendra Modi के साथ 16वां India EU Summit भी होगा. EU की तरफ से बताया गया है कि इस दौरे की तैयारियां अच्छी चल रही हैं, हालांकि कुछ चुनौतियां भी सामने आई हैं. फिर भी दोनों पक्ष इस दौरे को लेकर काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं.

Free Trade Agreement पर भी फोकस

इस हाई लेवल विजिट का एक बड़ा एजेंडा Free Trade Agreement यानी FTA है. यह समझौता अभी फाइनल स्टेज में है. अगर यह डील पूरी होती है तो भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ट्रेड को बड़ा बूस्ट मिल सकता है. यूरोपीय यूनियन ने कहा है कि भारत उसके सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स में से एक है और यूरोप की आर्थिक मजबूती के लिए भारत की भूमिका काफी अहम है.

2030 तक के लिए नया एजेंडा

EU और भारत अगले हफ्ते एक नई comprehensive strategic agenda भी अपनाने जा रहे हैं, जिसका फोकस 2030 तक की प्लानिंग पर होगा. दोनों पक्षों का मानना है कि मौजूदा माहौल में यह समिट रिजल्ट ओरिएंटेड होना चाहिए. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच Security of Information Agreement पर भी काम चल रहा है, जिससे संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित तरीके से शेयर किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 104% की तेजी ! ₹22 से ₹72 पार निकला शेयर, पर्सनल लोन-बिजनेस लोन का है धंधा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories