गैस की कीमतों में उछाल… भारत के ये 3 गैस स्टॉक्स फिर चर्चा में; इनकम में 9% तक की बढ़ोतरी

भारत में भी नेचुरल गैस सेक्टर पर निवेशकों की नजर बढ़ रही है. सरकार कम कार्बन उत्सर्जन, ऊर्जा सुरक्षा और नए गैस भंडारों पर जोर दे रही है. इससे लंबे समय के लिए इस सेक्टर की तस्वीर मजबूत होती दिख रही है. ऐसे माहौल में एक्सपर्ट्स कुछ बड़ी भारतीय कंपनियों को वॉचलिस्ट में रखने की सलाह दे रहे हैं.

गैस स्टॉक Image Credit: FreePik

3 Natural Gas Stocks: दुनिया भर में नेचुरल गैस की कीमतों में अचानक तेज उछाल देखा गया है. अमेरिका में नेचुरल गैस फ्यूचर्स एक ही दिन में आठ प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए. पिछले कुछ दिनों में कुल मिलाकर करीब साठ प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. ठंड बढ़ने से गैस की मांग तेज हुई है, जबकि स्टोरेज पर दबाव बना हुआ है. इसी वजह से वैश्विक बाजार में फिर से गैस से जुड़ी कंपनियां चर्चा में आ गई हैं.

भारत में भी नेचुरल गैस सेक्टर पर निवेशकों की नजर बढ़ रही है. सरकार कम कार्बन उत्सर्जन, ऊर्जा सुरक्षा और नए गैस भंडारों पर जोर दे रही है. इससे लंबे समय के लिए इस सेक्टर की तस्वीर मजबूत होती दिख रही है. ऐसे माहौल में कुछ बड़ी भारतीय कंपनियों निवेशको के वॉचलिस्ट में हैं.

ONGC

सबसे पहले बात ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन यानी ONGC की. यह भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी है. देश के घरेलू प्रोडक्शन में इसकी हिस्सेदारी करीब 71 प्रतिशत है. कंपनी रिफाइनरी और बड़े ग्राहकों को कच्चा तेल और गैस बेचती है. FY25 में ONGC का गैस उत्पादन करीब 19.6 BCM रहा. गैस कंपनी की कमाई का बड़ा हिस्सा बनाती है. बीते पांच साल में कंपनी की इनकम में करीब नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मुनाफा इससे तेज रफ्तार से बढ़ा है. आगे चलकर ONGC साफ ऊर्जा पर भी बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है.

साल20212022202320242025
रेवेन्यू (Rs in m)24,73,20945,08,08557,98,22754,99,91056,08,684
रेवेन्यू Growth (%) 82.328.6-5.22
Net Profit (Rs in m)2,13,6024,92,9413,40,4655,52,7313,83,286
Net profit margin (%)8.610.95.9106.8
Return on equity (%)9.7191216.311.2
Return on capital employed (%)12.117.614.320.215.4

Petronet LNG

दूसरी कंपनी है पेट्रोनेट LNG. यह भारत में LNG आयात और री-गैसीफिकेशन का बड़ा नाम है. गुजरात के दहेज और केरल के कोच्चि में इसके टर्मिनल हैं. यह देश की गैस सप्लाई चेन का अहम हिस्सा मानी जाती है. इसकी ज्यादातर कमाई एलएनजी के कारोबार से आती है. पिछले पांच साल में कंपनी की इनकम और मुनाफे में स्थिर बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोनेट भविष्य में अपने टर्मिनल की क्षमता बढ़ाने और नए प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी कर रही है. इससे भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होने की उम्मीद है.

साल20212022202320242025
Revenue (Rs in m)2,60,2294,31,6865,98,9945,27,2935,09,820
Revenue Growth (%) 65.938.8-12-3.3
Net Profit (Rs in m)29,39234,38131,87835,27038,839
Net profit margin (%)11.385.36.77.6
Return on equity (%)24.925.220.920.319.5
Return on capital employed (%)36.335.730.228.927.6

GAIL India

तीसरी बड़ी कंपनी है गेल इंडिया. यह सरकारी कंपनी गैस की खरीद, ट्रांसपोर्ट और वितरण का काम करती है. भारत की गैस पाइपलाइन नेटवर्क में इसकी हिस्सेदारी करीब 65 प्रतिशत है. इसके पास सोलह हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबा नेटवर्क है. पिछले साल कंपनी ने कई नई पाइपलाइन भी शुरू की हैं. ट्रांसमिशन बिजनेस में रिकॉर्ड स्तर पर गैस की ढुलाई हुई है. वित्तीय तौर पर भी कंपनी की आय में लगातार बढ़ोतरी हुई है. भविष्य में गेल सोलर और विंड एनर्जी, बायोगैस और हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों पर भी काम कर रही है.

साल20212022202320242025
रेवेन्यू (Rs in m)5,73,1569,26,65814,54,61613,29,57414,15,156
रेवेन्यू ग्रोथ (%)-20.961.757-8.66.4
नेट प्रॉफिट (Rs in m)61,4281,23,03655,95999,0281,24,629
नेट प्रॉफिट मार्जिन (%)10.713.33.87.48.8
रिटर्न ऑन इक्विटी (%)11.619.28.612.914.7
Return on capital employed (%)13.522.510.314.817.6

डेटा सोर्स: EM, Groww

इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.