चांदी के लिए काला दिन है हंट ब्रदर्स का दांव, जानें कैसे एक दिन में 50 फीसदी टूटे थे भाव, क्या फिर बना है वही माहौल
चांदी के दाम तेजी से ऊपर गए और रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए. लेकिन अचानक तस्वीर बदल गई. रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद चांदी में ऐसी गिरावट आई कि निवेशक हैरान रह गए. इस तेज गिरावट ने पुराने दिनों की याद दिला दी. इतिहास में कई बार ऐसा हो चुका है, जब चांदी ने पहले ऊंचाई छुई और फिर जोरदार तरीके से फिसल गई.
Silver Price Crash: जब शेयर बाजार में डर और अनिश्चितता बढ़ती है, तब निवेशक अक्सर सोने और चांदी की तरफ भागते हैं. इन्हें सुरक्षित निवेश माना जाता है. हाल के दिनों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. चांदी के दाम तेजी से ऊपर गए और रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए. लेकिन अचानक तस्वीर बदल गई. रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद चांदी में ऐसी गिरावट आई कि निवेशक हैरान रह गए. एक ही दिन में कीमत 14 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूट गई.
इस तेज गिरावट ने पुराने दिनों की याद दिला दी. इतिहास में कई बार ऐसा हो चुका है, जब चांदी ने पहले ऊंचाई छुआ और फिर जोरदार तरीके से फिसल गई. ऐसे मौकों पर छोटे निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसी वजह से लोग अब फिर से जानना चाहते हैं कि पहले कब-कब चांदी में बड़ी गिरावट आई थी और उसके पीछे क्या वजह रही थी.
रिकॉर्ड हाई के बाद अचानक फिसली चांदी
21 जनवरी को MCX पर चांदी ने करीब 3.34 लाख रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन 22 जनवरी को इसमें भारी गिरावट देखी गई. कारोबार की शुरुआत 3.19 लाख रुपये प्रति किलो के आसपास हुई. दिन के दौरान यह 3.25 लाख तक गई और फिर फिसलकर करीब 3.05 लाख रुपये तक पहुंच गई. यानी एक ही दिन में करीब 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई. कीमत चौदह हजार रुपये से ज्यादा नीचे आ गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी कमजोर रही. कई हफ्तों की तेजी के बाद वहां भी करेक्शन देखने को मिला. पिछले तीन हफ्तों में करीब तीस प्रतिशत उछाल आया था, जिसके बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की.
1980 का बड़ा क्रैश और हंट ब्रदर्स की कहानी
चांदी के इतिहास में साल 1980 बहुत अहम माना जाता है. उस समय अमेरिका के हंट ब्रदर्स ने बड़ी मात्रा में चांदी खरीद ली थी. इससे कीमतें तेजी से ऊपर चली गईं. कुछ ही समय में दाम 6 डॉलर से बढ़कर करीब 49 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए.
लेकिन जब अमेरिकी नियामकों ने नियम सख्त किए और नए खरीद पर रोक लगाई, तो बाजार पलट गया.
27 मार्च 1980 को एक ही दिन में चांदी की कीमत करीब 50 प्रतिशत तक गिर गई. हंट ब्रदर्स को भारी नुकसान हुआ और कई निवेशक भी डूब गए. हालांकि उस दौर में हंट ब्रदर्स ने अकेले बड़ी मात्रा में चांदी खरीद ली थी, जिसके चलते यह स्थिति पैदा हुई थी. लेकिन मौजूदा दौर में ऐसी स्थिति बनना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि:
- बाजार अब ज्यादा बड़ा, और Control है.
- इंडस्ट्री की मांग मजबूत है.
- निवेश के ऑप्शन और Transparency कहीं ज्यादा है.
- ग्लोबल ट्रेड और हेजिंग मैकेनिज्म
2011 में फिर दोहराया गया इतिहास
साल 2011 में भी चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया था. साल 2008 के बाद कीमतें लगातार बढ़ीं और अप्रैल 2011 में यह करीब 48 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं. उस समय लोग सौ डॉलर तक जाने की बातें करने लगे थे. लेकिन कुछ ही दिनों में हालात बदल गए. वैश्विक माहौल सुधरने पर निवेशक जोखिम वाले बाजारों से बाहर आने लगे. मई 2011 में चांदी तेजी से गिरी. कुछ हफ्तों में ही इसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ गई.
2020 महामारी के दौरान
साल 2013 में कीमतें 35% और 2014 में 18% तक गिर गईं. मार्च 2020 में कोरोना महामारी के शुरुआती झटके के दौरान चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरकर $12 के निचले स्तर पर आ गई थीं.
| पीरियड/तारीख | गिरावट (%) | कारण |
|---|---|---|
| 1980 (Hunt Boom बाद) | 50% | ग्लोबल स्पेकुलेशन क्रैश |
| 2011-14 (FY2011-12 से) | 30% | ग्लोबल स्लोडाउन, डॉलर स्ट्रॉन्ग |
| 2013-14 | 35% | इंडस्ट्रियल डिमांड कम, प्रॉफिट बुकिंग |
| 2020-22 (COVID पीक बाद) | 17-20% | पोस्ट-पैंडेमिक करेक्शन |
डेटा सोर्स: MCX, Indiagraphs Research, Money control, Good Returns
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Amazon में फिर होगी छंटनी, 30000 कॉर्पोरेट नौकरियां घटाने का प्लान, अगले हफ्ते हो सकता है बड़ा ऐलान
RBI, NABARD सहित इन सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, मिलेगा 4 साल का एरियर, जानें कितना होगा फायदा
Gold-Silver Rate Today 23 Jan 2026: चांदी ₹8520 तो सोना ₹1860 महंगा; जानें क्या है आज का भाव
