RBI, NABARD सहित इन सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, मिलेगा 4 साल का एरियर, जानें कितना होगा फायदा

PSU जनरल इंश्योरेंस कंपनियों, NABARD और RBI से जुड़े कर्मचारियों व पेंशनरों के वेतन और पेंशन में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. इसका सीधा फायदा उन परिवारों को मिलेगा, जो महंगाई के दौर में अपनी इनकम बढ़ने का इंतजार कर रहे थे.

सरकारी कर्मचारी Image Credit: Getty image

देश के लाखों कर्मचारियों और Retired कर्मियों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी और सुकून देने वाली घोषणा की है. PSU जनरल इंश्योरेंस कंपनियों, NABARD और RBI से जुड़े कर्मचारियों व पेंशनरों के वेतन और पेंशन में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. इसका सीधा फायदा उन परिवारों को मिलेगा, जो महंगाई के दौर में अपनी इनकम बढ़ने का इंतजार कर रहे थे. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस फैसले से 46 हजार से ज्यादा कर्मचारी और करीब 47 हजार पेंशनर व पारिवारिक पेंशन पाने वाले लोग लाभान्वित होंगे.

कर्मचारियों को मिलेगा रिवाइज्ड सैलरी

वित्त मंत्रालय ने बताया कि PSU जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू होगा. इसके तहत कुल खर्च करीब 8,170.30 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इसमें वेतन बकाया के तौर पर 5,822.68 करोड़ रुपये शामिल हैं. इसके अलावा NPS के लिए 250.15 करोड़ रुपये और पारिवारिक पेंशन के लिए 2,097.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस फैसले से हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.

NABARD कर्मचारियों के लिए अलग से बढ़ोतरी

NABARD के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन 1 नवंबर 2022 से प्रभावी होगा. इससे हर साल सैलरी में करीब 170 करोड़ रुपये पड़ेगा. साथ ही पुराने बकाये के तौर पर लगभग 510 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. सरकार का कहना है कि इससे NABARD में काम कर रहे कर्मचारियों को राहत मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

NABARD से जुड़े पेंशनरों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों के लिए भी अच्छी खबर है. पेंशन संशोधन के कारण एक बार में 50.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा हर महीने करीब 3.55 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे. इससे 269 पेंशनर और 457 पारिवारिक पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा.

RBI पेंशनरों की पेंशन में 10 फीसदी बढ़ोतरी

सरकार ने RBI के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन और फैमली पेंशन बढ़ाने को भी मंजूरी दी है. इसके तहत मूल पेंशन और महंगाई राहत पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2022 से लागू मानी जाएगी. इस फैसले से कुल वित्तीय असर करीब 2,696.82 करोड़ रुपये का होगा.

इसमें 2485.02 करोड़ रुपये एकमुश्त बकाये के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि हर साल करीब 211.80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा. सरकार के इस फैसले से कुल 46322 कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड