Tata Silver ETF vs Aditya BSL Silver ETF: साइज से लेकर रिटर्न तक, जानें किसमें कितना दम
भारत में इस समय दो सिल्वर ETF काफी चर्चा में हैं. टाटा सिल्वर ETF और आदित्य बीएसएल सिल्वर ETF. दोनों ने अलग अलग समय में शानदार रिटर्न दिए हैं. निवेशक जानना चाहते हैं कि इन दोनों में से किसने ज्यादा कमाई कराई और किसका आकार बड़ा है.
Tata Silver ETF vs Aditya BSL Silver ETF: हाल के महीनों में चांदी की कीमतों में तेज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. इसी वजह से निवेशकों की दिलचस्पी सिल्वर से जुड़े निवेश विकल्पों में बढ़ी है. बहुत से लोग अब असली चांदी खरीदकर रखने के बजाय सिल्वर ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में पैसा लगाना पसंद कर रहे हैं. इसमें स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर की तरह खरीद और बिक्री की सुविधा मिलती है और सुरक्षित तरीके से चांदी के भाव से जुड़ाव बन जाता है.
भारत में इस समय दो सिल्वर ETF काफी चर्चा में हैं. टाटा सिल्वर ETF और आदित्य बीएसएल सिल्वर ETF. दोनों ने अलग अलग समय में शानदार रिटर्न दिए हैं. निवेशक जानना चाहते हैं कि इन दोनों में से किसने ज्यादा कमाई कराई और किसका आकार बड़ा है. इसी तुलना को विस्तार से समझते हैं.
मार्केट कैप और फंड का आकार
22 जनवरी 2026 तक के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा सिल्वर ETF का मार्केट कैप करीब 40.16 करोड़ रुपये है. वहीं आदित्य बीएसएल सिल्वर ETF इससे कहीं बड़ा है और इसका मार्केट कैप लगभग 91.02 करोड़ रुपये बताया गया है. इसका मतलब यह है कि इस फंड में निवेशकों का पैसा ज्यादा लगा हुआ है. हालांकि दोनों ही चांदी की कीमतों से जुड़े रहते हैं और निवेशकों को उसी के हिसाब से फायदा या नुकसान होता है.
पिछले एक साल का प्रदर्शन
रिटर्न की बात करें तो दोनों फंड ने हाल के समय में जबरदस्त तेजी दिखाई है. टाटा सिल्वर ETF ने पिछले एक साल में करीब 277 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. छह महीने में इसका रिटर्न 203 प्रतिशत से ज्यादा रहा है. वहीं एक महीने में इसमें करीब 66 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
दूसरी तरफ आदित्य बीएसएल सिल्वर ETF ने एक साल में लगभग 264 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. छह महीने में करीब 192 प्रतिशत की तेजी रही है. पिछले एक महीने में इसमें करीब 60 प्रतिशत का फायदा हुआ है. इन आंकड़ों से साफ है कि चांदी के भाव बढ़ने का सीधा फायदा इन दोनों ETF निवेशकों को मिला है.
लॉन्च के बाद से किसने ज्यादा कमाया
इन दोनों फंड की शुरुआत अलग अलग समय पर हुई थी. आदित्य BSL सिल्वर ETF जनवरी 2022 में लॉन्च हुआ था. वहीं टाटा सिल्वर ETF फरवरी 2024 में बाजार में आया. शुरुआत से अब तक के औसत सालाना रिटर्न को देखें तो टाटा सिल्वर ETF आगे नजर आता है. इसने करीब 80 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिया है. जबकि आदित्य बीएसएल सिल्वर ETF का सालाना रिटर्न करीब 49 प्रतिशत रहा है.
| Fund | Tata Silver ETF | Aditya BSL Silver ETF |
|---|---|---|
| मार्केट कैप (₹ crore) | 40.16 | 91.02 |
| 1-Year Return | 277.10% | 264.34% |
| 6-Month Return | 203.25% | 192.37% |
| 1-Month Return | 66.17% | 60.39% |
| 1-Day Return | 7.31% | 7.79% |
| लॉन्च डेट | 12 Feb 2024 | 31 Jan 2022 |
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा, मेटल-IT स्टॉक्स उछले, इंडिगो के शेयरों में बिकवाली
65% सस्ता मिल रहा ये स्टॉक, 5 साल में 4340% रिटर्न, अब FII ने खरीदे 14.7 लाख शेयर, कर्ज मुक्त है कंपनी
गैस की कीमतों में उछाल… भारत के ये 3 गैस स्टॉक्स फिर चर्चा में; इनकम में 9% तक की बढ़ोतरी
