USA-INDIA ट्रेड डील पर रखें नजर, ये सस्ता स्टॉक कराएगा कमाई! भाव ₹30 से कम; कर्ज घटा रही कंपनी
कंपनी ने 24 जुलाई 2025 को घोषित नतीजों में Q1 FY25-26 के लिए 1,726.9 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 139.96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 311.87 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. 19 सितंबर 2025 तक ट्राइडेंट का मार्केट कैप 15,257.29 करोड़ रुपये है. शेयर अपने शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 57 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
Trident Share Price: ट्राइडेंट का शेयर इन दिनों काफी चर्चा में है. 19 सितंबर को यह 0.23 फीसदी चढ़कर 29.94 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 2.92 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, पिछले तिमाही में इसमें 0.37 फीसदी की गिरावट और पिछले एक साल में 17.2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. 2022 में जनवरी 2022 में 70.30 रुपए का हाई बनाने का बाद इसमें भारी बिकवाली देखने को मिली. अमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीदों से इसमें बूस्ट मिल सकता है. यह शेयर अपने शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब 57 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
शेयर का प्रदर्शन
- पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 2.92 फीसदी ऊपर गया.
- तिमाही आधार पर मामूली 0.37 फीसदी गिरा.
- एक साल में स्टॉक ने 17.2 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया.
- जनवरी 2022 में स्टॉक ने 70.30 रुपये का हाई लगाया था. अभी यह अपने हाई से करीब 57 फीसदी नीचे है.
- 5 साल में इसने 334 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्यों गिरा शेयर?
FY22 में कंपनी का प्रॉफिट रिकार्ड स्तर 834 करोड़ रुपये था. लेकिन उसके बाद पिछले तीन साल से प्रॉफिट 350-442 करोड़ रुपये की रेंज में अटका रहा. यही वजह रही कि बाजार ने वैल्यूएशन री-रेट किया और स्टॉक दबाव में आया.
ट्रिगर्स जो सपोर्ट कर सकते हैं
- भारत-अमेरिका ट्रेड डील से बड़ा फायदा मिल सकता है.
- अमेरिका कंपनी की आय का लगभग 38 फीसदी हिस्सा है.
- बड़े ग्राहक: Target, Walmart, Amazon, IKEA.
- रुपये में कमजोरी से एक्सपोर्टर्स को फायदा.
- Q1 नतीजे शानदार रहे: प्रॉफिट 89 फीसदी बढ़ा, मार्जिन 13 फीसदी से 17 फीसदी तक चढ़े (YoY).
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिला ₹45 लाख का इंटरनेशनल ऑर्डर, भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹20 से कम
फंडामेंटल पोजीशन
- आय का 85 फीसदी हिस्सा टेक्सटाइल से और 15 फीसदी पेपर से आता है.
- भारत की दूसरी सबसे बड़ी होम टेक्सटाइल एक्सपोर्टर.
- यार्न उत्पादन के चलते कंपनी बैकवर्ड इंटीग्रेटेड है.
- पेपर सेगमेंट की क्षमता 1.75 लाख टन.
- पंजाब में प्लांट होने से कच्चे माल की सप्लाई आसान.
- कर्ज घटाने पर फोकस: 2126 करोड़ से घटाकर 1635 करोड़ रुपये.
वैल्यूएशन
- TTM EPS: 0.85 रुपये
- P/E: 34.98
- बुक वैल्यू: 9.07 रुपये
- 19 सितम्बर 2025 तक मार्केट कैप: 15,257.29 करोड़ रुपये.
इसे भी पढ़ें- दनादन बढ़ रहा इस कंपनी का ऑर्डर बुक, 52 वीक लो से 64% चढ़ा शेयर, बिजनेस मॉडल दमदार!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.