सेंसेक्‍स-निफ्टी गिरावट के साथ हुए बंद, HDFC बैंक और बजाज ऑटो हरे निशान में

भारतीय शेयर बाजार में आज निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते गिरावट देखी गई. कमजोर कॉर्पोरेट नतीजों और वैश्विक बाजारों के प्रभाव से प्रमुख सूचकांकों में उतार-चढ़ाव बना रहा.

Bearish Market sentiment Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला. निवेशकों के उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. हालांकि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में करीब 3% की उछाल दर्ज की गई, इसके बावजूद बाजार ने निचले स्तर पर बरकरार रहा.

BSE सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 0.1% नीचे बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 73 अंकों की गिरावट के साथ 0.3% की कमी पर बंद हुआ. दिनभर बाजार में दबाव बना रहा और मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बड़ी गिरावट देखी गई. बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.6% और स्मॉलकैप सूचकांक 1.5% नीचे रहा.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. दूसरी ओर, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई.

आज के सत्र में ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. खास तौर से ऑयल एंड गैस और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा. डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा के शेयरों ने आज अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छू लिया.

बाजार के चाल पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने बताया, “घरेलू बाजार में आज काफी अस्थिरता देखने को मिली, जहां प्रमुख सूचकांक नकारात्मक और सकारात्मक दायरे के बीच गोते खाते रहे. पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने अपनी डमाडोल अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने के लिए 25 बेसिस पॉइंट (bps) की दर से ब्याज दरों में कटौती की है.”

विनोद नायर ने आगे कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारत में कमजोर कॉर्पोरेट आय और वैल्यूएशन के चिंताओं के कारण बिकवाली कर रहे हैं. वहीं चीन में रणनीतिक खरीदारी जारी रखी है. उन्होने कहा, “घरेलू कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहद कम रहे हैं. इन नतीजों में देश के प्रमुख बैंकों ने काफी निराश किया है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया, जिससे गिरावट में कमी आई.”

सोना- चांदी का भाव

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 0.7% बढ़कर ₹78,275 प्रति 10 ग्राम हो गईं. चांदी की कीमतें भी 2.7% की बढ़त के साथ ₹97,963 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही हैं.

Latest Stories

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!