FIIs ने लगाया इन 10 शेयरों पर दांव, लिस्ट में हैं IndusInd Bank, Suzlon, UPL जैसी मिडकैप कंपनियां

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने हाल ही में कुछ मिड-कैप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिनमें इंडसइंड बैंक, सुजलॉन एनर्जी समेत 10 बड़ी कंपनियां हैं. FIIs ने इनमें करीब 4 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाई. इससे इन 10 स्टॉक्स की स्थिति बाजार में मजबूत हो सकती है.

10 मिडकैप स्टॉक्स Image Credit: Money9live/Canva

Stocks To Watch: निवेश के लिए स्टॉक्स को चुनना हो तो रिसर्च बहुत जरूरी है. लेकिन कई और फैक्टर्स भी होते हैं जिनके बारे में निवेशक सोचते हैं. इनमें से एक है विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs. ये बड़े निवेशक होते हैं जो अपने देश के बाहर के शेयर बाजारों में पैसा लगाते हैं. इनके निवेश से बड़े-बड़े शेयर बाजार तक हिल जाते हैं. कई बार इनमें इतनी क्षमता रहती है कि इनके निवेश से बाजार चढ़ जाते हैं और पैसा निकालने से बाजार गिर भी जाते हैं. अभी हाल में जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में FIIs ने कुछ मिड-कैप कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इन्होंने Nifty500 इंडेक्स की कुछ कंपनियों में दिलचस्पी दिखाई है. कुल 10 ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें FIIs ने निवेश बढ़ाया है जिनके बारे में आप भी सोच सकते हैं.

StockEdge के मुताबिक, इंडसइंड से लेकर सुजलॉन और Muthoot फाइनेंस में करीब 4 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाई है:

  1. IndusInd Bank: इसमें FIIs ने 4.8% से निवेश बढ़ाया है. इनकी हिस्सेदारी Q3 में 24.74% थी, जो Q4 में बढ़कर 29.53% हो गई है.
  2. AWL Agri Business: इसमें 3.1% बढ़ोतरी हुई है. पहले हिस्सेदारी 1.16% थी, अब 4.31% हो गई है.
  3. UPL: इस कंपनी में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी 1.7% बढ़ाई है, जो अब 34.22% हो गई है, पहले 32.52% थी.
  4. Premier Energies: इसमें हिस्सेदारी 1.1% बढ़ी है, अब 2.95% हो गई है, पहले 1.81% थी.
  5. Suzlon Energy: FIIs की हिस्सेदारी 1.1% बढ़कर 23.04% हो गई है, जो पहले 21.97% थी.
  6. GE Vernova T&D India: इसमें 1% की बढ़ोतरी हुई है, और हिस्सेदारी अब 13.04% है, पहले 12.04% थी.
  7. Bank of India: FIIs ने यहां भी 1% ज्यादा निवेश किया है, जो अब 3.88% हो गया है, पहले 2.92% था.
  8. Endurance Technologies: इस कंपनी में भी हिस्सेदारी 0.9% बढ़ी है, अब 12.37% हो गई है, पहले 11.5% थी.
  9. Central Bank of India: यहां 0.8% की बढ़ोतरी हुई है, हिस्सेदारी अब 1.23% है, पहले 0.44% थी.
  10. Muthoot Finance: FIIs की हिस्सेदारी 0.8% बढ़कर 11.02% हो गई है, पहले 10.26% थी.

यह भी पढ़ें: HDFC, HCL समेत इन 5 कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, अप्रैल में मिल सकता है तगड़ा डिविडेंड

इससे पता चलता है कि FIIs को इन कंपनियों पर भरोसा है और इनके निवेश से इन स्टॉक्स की स्थिति भी बाजार में मजबूत हो सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.