अडानी समूह के इन 6 शेयरों में FII की बंपर बिकवाली, निकाल लिए ₹4640 करोड़, इस शेयर पर तगड़ा असर!

जून 2025 तिमाही के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. BSE पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, अडानी ग्रुप की आठ में से छह कंपनियों में FIIs ने मिलाकर लगभग 4,640 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.

अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली. Image Credit: Canva, tv9

Adani Group Stocks: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अडानी ग्रुप की छह कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है, जिससे कुल मिलाकर करीब 4,640 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. यह जानकारी बीएसई पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न से सामने आई है. हालांकि, GQG Partners जैसी प्रमुख निवेशक फर्म ने ज्यादातर अडानी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है. सिर्फ एक कंपनी को छोड़कर उनकी होल्डिंग्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. बाकी FIIs की तरफ से की गई बिकवाली में किन संस्थाओं ने हिस्सेदारी घटाई, इसका खुलासा डेटा में नहीं किया गया है.

सबसे बड़ी बिकवाली

Ambuja Cements

अन्य कंपनियों में भी हिस्सेदारी में गिरावट

कुछ कंपनियों में दिखी खरीदारी की रुचि

जहां एक ओर ग्रुप की कई कंपनियों में बिकवाली देखी गई, वहीं दूसरी ओर कुछ कंपनियों में FIIs ने हिस्सेदारी भी बढ़ाई है. Adani Ports & SEZ में FIIs ने 284 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. Adani Power में भी उन्होंने 200 करोड़ रुपये की पूंजी लगाई.

इसे भी पढ़ें- 82 रुपये वाला IPO निकला छुपा रुस्तम! एक महीने में कराया करीब दोगुनी कमाई, विदेशी निवेशकों की भी एंट्री

घरेलू निवेशकों का मिला-जुला रुख

घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों में मामूली निवेश किया. हालांकि ACC Ltd में उन्हें बिकवाली करते हुए देखा गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.