रेवेन्यू दोगुना, रिटर्न दमदार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद डालो शेयर, भाव जाने वाला है 22100!
पिछले एक महीने से यह शेयर लगातार रैली कर रहा है. 23 जुलाई को भी इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली थी. अब ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSL) ने कंपनी पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है और शेयर का टारगेट 22,100 रुपये कर दिया है. इससे पहले MOSL ने इसका टारगेट 20,500 रुपये तय किया था.
Dixon Technologies Share Price: मल्टीबैगर स्टॉक डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. बुधवार को कंपनी के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाकर 16,671.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. बीते एक महीने से इस स्टॉक में लगातार रफ्तार बनी हुई है. एक साल के निचले स्तर से यह शेयर अब तक 55 फीसदी तक चढ़ चुका है. यह तेजी इसके तिमाही नतीजों के बदौलत आई है.
तिमाही नतीजों ने दिखाई ताकत
चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शानदार नतीजों के चलते शेयरों में उछाल आया है. कंपनी का मुनाफा 100 फीसदी बढ़कर 280.02 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले यह 139.70 करोड़ रुपये था. वहीं, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 95 फीसदी बढ़कर 12,835.66 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 6,579.80 करोड़ रुपये था.
EBITDA भी मजबूत रहा. 89 फीसदी की बढ़त के साथ यह 484 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछली साल की समान तिमाही में यह 256 करोड़ रुपये था.
ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSL) ने कंपनी पर ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है और शेयर का टारगेट 22,100 रुपये कर दिया है. इससे पहले MOSL ने इसका टारगेट 20,500 रुपये तय किया था.
52-हफ्ते का हाई और लो
- डिक्सन टेक्नोलॉजीज का 52 हफ्ते का हाई 19,149.80 रुपये और लो 10,613 रुपये रहा है.
- Dixon Technologies के शेयरों का हाल का रिटर्न दिया है.
- एक महीने में इसमें 17 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है.
- एक साल में शेयर ने 44 फीसदी की रिटर्न दिया है.
- वहीं, 5 साल में 1,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- विदेशी निवेशकों की इसमें हिस्सेदारी 21.81 फीसदी है.
इसे भी पढ़ें- 28 रुपये से टूटकर 87 पैसा पहुंचा शेयर, ग्लोबल लेवल पर तैयारी, ₹183 करोड़ की एक्सपोर्ट डील करेगा कमाल?
इसे भी पढ़ें- ₹26 से शुरुआत अब 136 के पार! नतीजे के बाद चमका नवरत्न रेलवे शेयर, अब भी 52 वीक हाई से 30% नीचे
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.