अमेरिका-जापान से आई खबर, खिल उठे ऑटो स्टॉक्स, भारत को कैसे मिला फायदा?

23 जुलाई को ऑटो स्टॉक्स में शानदार तेजी देखने को मिली थी. Tata Motors, Mahindra & Mahindra (M&M), Maruti Suzuki, Bajaj Auto, TVS Motor, Hero MotoCorp इन सभी कंपनियों के शेयरों में इंट्राडे में 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

क्यों चढ़े ऑटो स्टॉक्स Image Credit: Canva

Why Auto Stocks Rising: 23 जुलाई को भारतीय ऑटो कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. यह तेजी तब आई जब अमेरिका और जापान के बीच एक बड़े ट्रेड डील की घोषणा हुई. इस डील से जापान की ऑटो कंपनियों पर अमेरिकी टैक्स घटा दिया गया है, जिससे दुनिया भर में ऑटो सेक्टर में पॉजिटिव माहौल बना है और भारत के साथ ऐसे ही डील की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. इसकी वजह से इन कंपनियों के शेयरों में इंट्राडे में 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

क्या है ये अमेरिका-जापान ट्रेड डील?

भारत को कैसे मिला फायदा?

हालांकि भारत इस डील का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस समझौते से निवेशकों में उम्मीद जगी है कि अमेरिका जल्द ही भारत के साथ भी ऐसी ही ट्रेड डील कर सकता है. इस आशा के चलते भारत की प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

किन कंपनियों के शेयर बढ़े?

Tata Motors, Mahindra & Mahindra (M&M), Maruti Suzuki, Bajaj Auto, TVS Motor, Hero MotoCorp इन सभी कंपनियों के शेयरों में इंट्राडे में 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

शेयर बाजार का हाल

Nifty Auto Index सुबह 10:10 बजे तक 1 फीसदी ऊपर था. यह इंडेक्स साल की शुरुआत से अब तक 4 फीसदी ऊपर जा चुका है. इस डील के बाद जापान में भी टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज का Nikkei Index 2 फीसदी चढ़ा.

इसे भी पढें-28 रुपये से टूटकर 87 पैसा पहुंचा शेयर, ग्लोबल लेवल पर तैयारी, ₹183 करोड़ की एक्सपोर्ट डील करेगा कमाल?

अमेरिका-भारत डील की उम्मीदें

हालांकि अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील अभी लंबित है, लेकिन यह चर्चा में है कि आने वाले हफ्तों में इस पर कुछ प्रगति हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो भारत की ऑटो इंडस्ट्री को भारी फायदा हो सकता है, खासकर निर्यात के मोर्चे पर.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.