Closing Bell: निफ्टी 25200 के ऊपर, सेंसेक्स 540 अंक उछला; ऑटो, मेटल में तेजी, रियल्टी में गिरावट
Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने बुधवार 23 जुलाई को पॉजिटिव वैश्विक संकेतों और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सहित चुनिंदा बड़े शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से अच्छी बढ़त दर्ज की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जापान के साथ व्यापार समझौते की घोषणा के बाद पॉजिटिव वैश्विक संकेतों ने भी सेंटीमेंट को बदला.
Closing Bell: अमेरिका-जापान व्यापार समझौते से आगे और समझौतों की उम्मीद बढ़ने के बाद एशिया में आई तेजी के साथ, बुधवार 23 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गई. इस पॉजिटिव मोमेंटम का नेतृत्व ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों ने किया. स्टॉकहोम में होने वाली अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की खबर से निवेशकों की उम्मीद बढ़ी है.
मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार
23 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार समाप्त हुआ और निफ्टी 25,200 के ऊपर पहुंच गया. सेंसेक्स 539.83 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 82,726.64 पर और निफ्टी 159 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 25,219.90 पर पहुंच गया. लगभग 1882 शेयरों में तेजी आई, 1989 शेयरों में गिरावट आई और 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी टॉप गेनर्स
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फाइनेंस टॉप गेनर रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, एचयूएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम इंडस्ट्रीज नुकसान में रहे.बीएसई मिडकैप में 0.24 फीसदी की वृद्धि हुई और स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर रहा.
कंपनी का नाम | उछाल (%) |
टाटा मोटर्स | 2.6 |
भारती एयरटेल | 2.2 |
श्रीराम फाइनेंस | 2.16 |
अपोलो हॉस्पिटल | 1.97 |
बजाज फाइनेंस | 1.62 |
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टरों में रियल्टी इंडेक्स 2.6 फीसदी गिरा, मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी नीचे रहा, एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स, फार्मा, निजी बैंक, पीएसयू बैंक, टेलीकॉम में 0.5-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
ट्रेड हाइलाइट्स
- आज पहली तिमाही के नतीजों और एजीसीओ सौदे के विस्तार से पहले इंफोसिस के शेयरों में 1% का उछाल.
- जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयरों में 3% की उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 31% बढ़कर 390 करोड़ रुपये; रेवेन्यू में 21% की वृद्धि.
- पेटीएम के शेयरों में 3% से ज़्यादा की बढ़ोतरी, कंपनी का सालाना घाटा 122 करोड़ रुपये के मुनाफे पर पहुंच गई.
- आईआरएफसी के शेयरों में 4% की बढ़ोतरी, पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 11% बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
- डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 3% की बढ़ोतरी, पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना होकर 280 करोड़ रुपये.