HDFC, HCL समेत इन 5 कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, अप्रैल में मिल सकता है तगड़ा डिविडेंड
HDFC बैंक, ICICI बैंक, मुथूट फाइनेंस, HCL टेक्नोलॉजीज और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स जैसी प्रमुख कंपनियां जल्द ही डिविडेंड की घोषणा कर सकती हैं. इन कंपनियों ने अपनी बोर्ड मीटिंग की तारीखें तय कर दी हैं.

Upcoming Dividends: अगर आप डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है. HDFC बैंक, ICICI बैंक, मुथूट फाइनेंस, HCL टेक्नोलॉजीज और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स जैसी प्रमुख कंपनियां जल्द ही डिविडेंड की घोषणा कर सकती हैं. इन कंपनियों ने अपनी बोर्ड मीटिंग की तारीखें तय कर दी हैं. इसमें वे अपने सालाना और तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड पर फैसला लेंगी.
HDFC बैंक
HDFC बैंक की बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल 2025 को होगी. इस मीटिंग में मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही, 2024-25 के लिए डिविडेंड की सिफारिश पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा, बैंक आने वाले 12 महीनों में लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स, टियर I और टियर II बॉन्ड्स को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे सकता है.
ICICI बैंक
ICICI बैंक की भी बोर्ड मीटिंग 19 अप्रैल 2025 को तय है. इसमें कंपनी मार्च 2025 तक के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजे पेश करेगी. साथ ही डिविडेंड की सिफारिश कर सकती है. साथ ही, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डेब्ट सिक्योरिटीज जैसे नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स और बॉन्ड्स जारी करने और पुराने डेब्ट का बायबैक करने पर भी विचार किया जाएगा.
मुथूट फाइनेंस
मुथूट फाइनेंस की बोर्ड मीटिंग 21 अप्रैल 2025 को होगी. इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड की उधारी की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा.
HCL टेक्नोलॉजीज
HCL टेक्नोलॉजीज की बोर्ड मीटिंग 22 अप्रैल 2025 को होगी. इस बैठक में वार्षिक ऑडिटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी और डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा.
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की बोर्ड मीटिंग 21 अप्रैल 2025 को होगी. कंपनी मार्च 2025 तक के लिए अपने स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजे पेश करेगी और अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली

भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव
