70 घंटे काम की नसीहत देने वाले नारायण मूर्ति को बड़ा झटका, एक दिन में परिवार के डूबे 1900 करोड़
शुक्रवार को इंफोसिस के शेयरों में लगभग 6% की गिरावट आई, जिससे नारायण मूर्ति के परिवार को 1,900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. शुक्रवार की गिरावट के बाद मूर्ति परिवार की कंपनी में कुल हिस्सेदारी की कीमत 30,334 करोड़ रुपये रह गई है.
Infosys share crash:शुक्रवार को इंफोसिस के शेयरों में लगभग 6 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई इंडेक्स पर कंपनी के शेयर की क्लोजिंग 5.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1,815.10 रुपये पर हुई. इस गिरावट के चलते इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के परिवार को लगभग 1,900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
क्यों गिरे शेयर
इंफोसिस लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में बेहतर रिजल्ट दिए, जिससे कंपनी ने अपने FY25 रिवेन्यू ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया, जो एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से बेहतर था. फिर भी शुक्रवार को इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली. बिजनेस टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक, शेयरों में गिरावट के पीछे बड़ी डील्स की कमी है, जिससे निवेशकों के बीच कंपनी की FY26 में डबल-डिजिट ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-इन कंपनियों में बंट सकती है वेदांता, 1.9 बिलियन डॉलर का कर रही निवेश!
कंपनी में मूर्ति परिवार की 4.02 फीसदी हिस्सेदारी
इंफोसिस में मूर्ति परिवार की कुल हिस्सेदारी 4.02% है. सितंबर तिमाही में एनआर नारायण मूर्ति के पास कंपनी की 0.40% हिस्सेदारी थी. उनकी पत्नी सुधा एन मूर्ति के पास 0.92% हिस्सेदारी थी. उनके बेटे रोहन मूर्ति के पास 1.62% और बेटी अक्षता मूर्ति के पास 1.04% हिस्सेदारी थी. उनके पोते एकाग्र रोहन मूर्ति के पास 0.04% हिस्सेदारी थी. शुक्रवार की गिरावट के बाद मूर्ति परिवार की कुल हिस्सेदारी की कीमत 30,334 करोड़ रुपये रह गई.
नेट प्रॉफिट में 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्राफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही के 6,106 करोड़ रुपये से 11.4% बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये हो गया. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 6,806 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि दूसरी तिमाही में यह 4.6% बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की कुल आय में 7.6% की वृद्धि हुई, जिससे यह 38,821 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. दूसरी तिमाही में कुल आय में 1.9% की वृद्धि के साथ यह 40,986 करोड़ रुपये रही.
Latest Stories
Stocks to Watch: Bharti Airtel, Lupin से लेकर TVS Motor तक चर्चा में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
52-Week Low के पास ट्रेड कर रहे ये स्टॉक, लेकिन फंडामेंटल्स हैं मजबूत; रख सकते हैं रडार पर
Market Outlook 7 Nov: 20 DEMA के नीचे फिसला Nifty, 25500 पर अहम सपोर्ट, क्या है एक्सपर्ट की राय
