Inox Wind के शेयरों में 8% की उछाल, मजबूत ऑर्डर बुक, 5 साल में दिया 1296% तक का रिटर्न; जानें ब्रोकरेज की राय

हाल ही में आइनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. 14 अगस्त को कंपनी ने अपने नतीजे घोषित किए, जिसके बाद यह तेजी देखी गई. पिछले तीन महीनों में इसके शेयर 19 फीसदी गिरे थे, लेकिन अब स्थिति सुधर रही है. कंपनी का कहना है कि इस साल (FY24) उनका मुनाफा पहले के 17-18 फीसदी की तुलना में 18-19 फीसदी तक हो सकता है.

Inox wind Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Inox Wind: हाल ही में आइनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने अपने पहले तिमाही (Q1) के नतीजे जारी किए और उनकी क्रेडिट रेटिंग भी बेहतर हुई है. इसका मतलब है कि कंपनी पर अब कम जोखिम माना जा रहा है. ऐसे में आइए विस्तार से समझते हैं कि क्या इंनॉक्स विंड लंबे समय तक फायदा दे सकती है और इसके पीछे क्या कारण हैं.

कंपनी का प्रदर्शन और शेयर की स्थिति

आइनॉक्स विंड के शेयर हाल ही में 8 फीसदी बढ़े हैं. 14 अगस्त को कंपनी ने अपने नतीजे घोषित किए, जिसके बाद यह तेजी देखी गई. पिछले तीन महीनों में इसके शेयर 19 फीसदी गिरे थे, लेकिन अब स्थिति सुधर रही है. कंपनी का कहना है कि इस साल (FY24) उनका मुनाफा पहले के 17-18 फीसदी की तुलना में 18-19 फीसदी तक हो सकता है. इसका मतलब है कि कंपनी को ज्यादा कमाई की उम्मीद है.

आइनॉक्स विंड के पास 3.1 गीगावाट (GW) का ऑर्डर बुक है. यह इतना बड़ा है कि अगले दो-तीन साल तक कंपनी को काम मिलता रहेगा. कंपनी का कहना है कि वे इस साल के दूसरी छमाही में प्रोजेक्ट्स को और तेजी से पूरा करेंगे. इस साल के पहले तीन महीनों में कंपनी ने 146 मेगावाट (MW) का काम पूरा किया. उनका टारगेट है कि साल 2026 तक 1.2 गीगावाट और 2027 तक 2 गीगावाट का काम पूरा करें. इतने बड़े ऑर्डर और तेजी से काम करने की योजना से कंपनी की स्थिति मजबूत दिख रही है.

आइनॉक्स विंड का तिमाही वित्तीय प्रदर्शन (₹ करोड़ में)

जून 2025जून 2024yoy चेंज (%)
आय (Revenue)86365532%
EBITDA22015839%
कर के बाद लाभ (Profit After Tax)9742134%
ऑर्डर बुक (GW में)3.12.97%

कंपनी की नई योजनाएं

आइनॉक्स विंड ने हाल ही में कई कदम उठाए हैं जो उनके काम को और बेहतर बनाएंगे. इसमें नई फैक्ट्री, हाई-कैपेसिटी क्रेन, ट्रांसफॉर्मर फैसिलिटी और दक्षिण भारत में नई यूनिट शामिल है.

पिछले महीने आइनॉक्स विंड ने 1,249 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू पूरा किया. इसका मतलब है कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों से अतिरिक्त पैसा जुटाया. इससे कंपनी के पास अब ज्यादा नकदी है, जिससे वे अपने प्रोजेक्ट्स को और बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं. साथ ही, कंपनी की क्रेडिट रेटिंग ‘A+’ से बढ़कर ‘AA-‘ हो गई है. यह दिखाता है कि बैंक और निवेशक अब कंपनी पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं.

नए नियमों का फायदा

केंद्र सरकार की बिजली नियामक संस्था (CERC) ने हाल ही में एक नया नियम बनाया है. इस नियम के तहत, मौजूदा बिजली ट्रांसमिशन लाइनों को हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि जब पावर उपलब्ध नहीं होगी, तब विंड पावर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बिजली ग्रिड का बेहतर उपयोग होगा. इस नियम से आइनॉक्स विंड को 10 गीगावाट की मौजूदा ट्रांसमिशन लाइनों का फायदा मिलेगा, जिससे उनके प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी.

Axis Securities ने दी ‘BUY’ की रेटिंग

Axis Securities ने आइनॉक्स विंड के शेयर को ‘BUY’ की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 190 रुपये दिया है. सोमवार को शेयर की कीमत 147.5 रुपये थी. इसका मतलब है कि विश्लेषकों को लगता है कि शेयर की कीमत और बढ़ सकती है.

Shareholding और Financial Valuation

श्रेणीदिसंबर 2024मार्च 2025जून 2025
प्रमोटर48.27%48.27%44.18%
विदेशी निवेशक (FII)15.26%15.68%13.78%
म्यूचुअल फंड/UTI7.28%7.15%6.98%
वित्तीय संस्थाएँ0.00%0.00%0.00%
अन्य29.19%28.90%35.06%

Financials और valuation

वस्तुFY25A (₹ करोड़)FY26E (₹ करोड़)FY27E (₹ करोड़)
शुद्ध बिक्री (Net Sales)3,5575,6009,058
शुद्ध लाभ (Net Profit)4158821,218
EPS (₹ प्रति शेयर)59.326.919.4
P/E (x)5.24.03.3
EV/EBITDA (x)36.825.515.7
ROE (%)13.3%16.1%18.6%

क्या इंनॉक्स विंड लंबे समय तक फायदा दे सकती है?

क्या इंनॉक्स विंड लंबे समय तक फायदा दे सकती है. इसका जवाब कंपनी का फंडामेंटल और ऑर्डबुक हो सकता है. आइनॉक्स विंड की फंडामेंटल मजबूत दिख भी रही है. ऐसे में आइए इनपर एक नजर डालते है.

डेटा सोर्स: BSE, ET, Screener

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories