तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएंगे इंडिगो के शेयर? ब्रोकरेज बोला- करो होल्ड, इतना जाएगा भाव

23 जनवरी के कारोबार में InterGlobe Aviation का शेयर दबाव में नजर आया. स्टॉक करीब 2.69 फीसदी गिरकर 4,777 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखा. इंट्राडे आधार पर भी शेयर में कमजोरी बनी रही. अगर हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 0.93 फीसदी चढ़ा है. वहीं बीते तीन महीनों में स्टॉक करीब 19.21 फीसदी टूटा है.

इंडिगो ब्रोकरेज फर्म रेटिंग Image Credit: money9live.com

InterGlobe Aviation (IndiGo) ने हाल में ही अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. PL Capital के मुताबिक दिसंबर 2025 में ऑपरेशनल दिक्कतों के बावजूद InterGlobe Aviation यानी IndiGo ने ऑपरेशनल लेवल पर ठीक-ठाक प्रदर्शन दिखाया है. इसका बड़ा कारण कर्मचारी लागत और फ्यूल कॉस्ट प्रति SKM का उम्मीद से कम रहना रहा. नतीजों के असर इसके शेयरों पर भी देखने को मिला.

मुनाफे के मोर्चे पर झटका

हालांकि, मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी को झटका लगा है. विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव की वजह से करीब 11.1 अरब रुपये का नुकसान हुआ. इसके अलावा सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट और मुआवजे से जुड़ा करीब 15.4 अरब रुपये का प्रोविजन भी करना पड़ा, जो ऑपरेशनल बाधाओं से जुड़ा रहा. इन वजहों से तिमाही का नेट प्रॉफिट दबाव में आ गया.

PL Capital का कहना है कि Q3 FY26 का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भले ही मजबूत रहा हो, लेकिन आने वाले समय में कुछ चुनौतियां बनी रह सकती हैं. फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन यानी FDTL नियमों का पालन करने से कर्मचारियों की लागत बढ़ सकती है.

कितना दिया टारगेट

PL Capital को FY25 से FY28 के बीच सेल्स में करीब 10 फीसदी और EBITDAR में करीब 7 फीसदी की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है. फिलहाल ब्रोकरेज ने स्टॉक पर होल्ड की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 5,186 रुपये रखा है.

आज के कारोबार में InterGlobe Aviation का हाल

आज 23 जनवरी के कारोबार में InterGlobe Aviation का शेयर दबाव में नजर आया. स्टॉक करीब 2.69 फीसदी गिरकर 4,777 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखा. इंट्राडे आधार पर भी शेयर में कमजोरी बनी रही. अगर हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 0.93 फीसदी चढ़ा है. वहीं बीते तीन महीनों में स्टॉक करीब 19.21 फीसदी टूटा है. हालांकि लंबे समय के नजरिए से देखें तो पिछले एक साल में शेयर ने करीब 19.08 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.