शेयर-डिविंडेड पर अब क्लेम लेना होगा आसान, सरकार लॉन्च करेगी नया पोर्टल; अगस्त से शुरू करने का प्लान
सरकार जल्द ही निवेशकों के लिए इंटिग्रेटेड डिजिटल पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जिससे शेयर और डिविडेंड का क्लेम कुछ ही दिनों में निपट सकेगा. IEPFA द्वारा विकसित यह प्लेटफार्म अब तक की एक साल लंबी प्रक्रिया को आसान बनाएगा. इसमें सिंगल KYC, फेस स्कैन, और दस्तावेज कम करने की सुविधा भी होगी.

Investor Portal IEPFA: सरकार जल्द ही निवेशकों के लिए एक नया डिजिटल पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जिससे शेयर और डिविडेंड का क्लेम अब कुछ दिनों में निपटाया जा सकेगा. अभी यह प्रक्रिया एक साल तक चलती है, लेकिन नए सिस्टम से समय और कागजी कार्रवाई दोनों में कमी आएगी. यह पोर्टल इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी यानी IEPFA द्वारा विकसित किया जा रहा है. पोर्टल को अगस्त में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
तेजी से निपटेगा डिविडेंड और शेयर का दावा
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IEPFA के नए पोर्टल से निवेशकों को शेयर और डिविडेंड पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. एक बार क्लेम मंजूर हो जाने के बाद कुछ ही दिनों में रकम और शेयर जारी कर दिए जाएंगे. अभी यह प्रक्रिया करीब एक साल तक चलती है. IEPFA के पास इस समय 1.1 अरब से अधिक शेयर और लगभग 6000 करोड़ रुपये का बिना क्लेम वाला डिविडेंड पड़ा हुआ है.
NPI प्लेटफार्म से होगा सिंगल KYC
IEPFA एक नया सिस्टम ‘निवेशक पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर’ यानी NPI भी शुरू करने की योजना बना रहा है. इसमें कंपनियां, रजिस्ट्रार और डिपॉजिटरी सभी एक ही मंच पर जुड़ेंगे. इस प्लेटफार्म पर सिंगल KYC की सुविधा होगी, जिससे फेस स्कैन के जरिये पहचान की जा सकेगी और दावा प्रक्रिया सरल हो जाएगी.
कम अमाउंट के दावों के लिए आसान प्रक्रिया
IEPFA कम वैल्यू वाले क्लमे के लिए भी डाक्यूमेंट की जरूरत को कम करने पर काम कर रहा है. इससे छोटे निवेशकों को ज्यादा लाभ मिलेगा. पोर्टल पर कम दस्तावेजों के साथ भी दावा दर्ज किया जा सकेगा, जिससे प्रक्रिया और तेज हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- 357 से टूटकर ₹36 पर आया शेयर, नतीजों ने मचाया तहलका, क्या फिर दहाड़ेगा स्टॉक?
शिकायतों के समाधान के लिए कॉल सेंटर
निवेशकों की शिकायतों को समय पर सुलझाने के लिए IEPFA एक नया इंटीग्रेटेड कॉल सेंटर शुरू करने की तैयारी में है. यह कॉल सेंटर निवेशकों को तुरंत सहायता और बेहतर कम्युनिकेशन सर्विस देगा. इसके जरिए पोर्टल से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान आसानी से मिल सकेगा.
Latest Stories

Aditya Infotech ने मचाई धूम, 51 % प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर;BSE पर 1018 तो NSE पर 1015 रुपये पर लिस्टिंग

इस डिफेंस कंपनी की जर्मनी के साथ बड़ी डील, बना चुकी है 110 से ज्यादा वारशिप, 5 साल में दिया 1100 % रिटर्न

बाजार गिरा, सेंसेक्स 80000 पर आया, FMCG और IT शेयरों में बिकवाली, Kaynes Technology में तेजी
