शेयर बाजार में कमाई से ज्यादा पैसा गंवा रहे निवेशक, 91% इनवेस्टर्स का इस सेगमेंट में नुकसान; SEBI की स्टडी में खुलासा
शेयर बाजार के फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) में 91% लोग घाटे में रहे. यह बात सेबी (SEBI) की एक नई स्टडी में सामने आई है. सेबी ने सोमवार को इसे जारी किया. यह स्टडी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है, और इसमें बताया गया कि पिछले साल 2023-24 में भी ऐसा ही रुझान था. सेबी की स्टडी के अनुसार, 2024-25 में F&O में ट्रेडिंग करने वाले लोगों का कुल नुकसान 41% बढ़कर 1,05,603 करोड़ रुपये हो गया.

91% investors suffer losses in F&O: शेयर बाजार का क्रेज बढ़ा है. ट्रेडिंग करने वालों की तादाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लेकिन इससे जुड़ा एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. दरअसल, शेयर बाजार के फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) में 91% लोग घाटे में रहे. यह बात सेबी (SEBI) की एक नई स्टडी में सामने आई है. सेबी ने सोमवार को इसे जारी किया. यह स्टडी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है, और इसमें बताया गया कि पिछले साल 2023-24 में भी ऐसा ही रुझान था.
91% लोगों को हुआ नुकसान
सेबी की स्टडी के अनुसार, 2024-25 में F&O में ट्रेडिंग करने वाले लोगों का कुल नुकसान 41% बढ़कर 1,05,603 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल 74,812 करोड़ रुपये था. स्टडी में कहा गया कि इक्विटी फ्यूचर्स और ऑप्शंस में ट्रेड करने वाले 91% लोगों को नुकसान हुआ. यह स्थिति 2023-24 में भी थी.
FY22 से FY25 तक EDS में व्यक्तिगत व्यापारियों का सालाना प्रॉफिट और लॉस
साल | कुल प्रॉफिट/लॉस ( करोड़ में) | व्यापारियों की संख्या (लाख में) | नुकसान उठाने वाले (%) | प्रति व्यक्ति औसत प्रॉफिट और लॉस |
---|---|---|---|---|
FY22 | -40,824 | 42.7 | 90.2% | -95,517 |
FY23 | -65,747 | 58.4 | 91.7% | -1,12,677 |
FY24 | -74,812 | 86.3 | 91.1% | -86,728 |
FY25 | -1,05,603 | 96.0 | 91.0% | -1,10,069 |
साल-दर-साल बदलाव | 41% (बढ़ोतरी) | 11% (बढ़ोतरी) | NA | 27% (बढ़ोतरी) |
सेबी ने यह स्टडी इक्विटी फ्यूचर्स और ऑप्शंस में ट्रेडिंग की समीक्षा करने के लिए की. इसका मकसद 1 अक्टूबर 2024 से लागू नए नियमों के असर को समझना था. ये नियम इस सेगमेंट में जोखिम कम करने और निवेशकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. सेबी ने कहा कि वह इंडेक्स फ्यूचर्स और ऑप्शंस की ट्रेडिंग पर लगातार नजर रखेगी ताकि निवेशक सुरक्षित रहें और बाजार स्थिर रहे.
ट्रेडिंग करने वाले लोगों की संख्या में आई गिरावट
इसके साथ ही, F&O में ट्रेडिंग करने वाले लोगों की संख्या पिछले साल की तुलना में 20% कम हुई है. हालांकि, दो साल पहले की तुलना में यह संख्या 24% ज्यादा है. लेकिन इस दौरान फ्यूचर्स में कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम कम हुआ है. प्रीमियम के आधार पर ट्रेडिंग वॉल्यूम 9% घटा, और नोशनल वैल्यू के आधार पर 29% की कमी आई. इसका मतलब है कि F&O में ट्रेडिंग बहुत जोखिम भरी है और ज्यादातर लोग इसमें पैसा गंवाते हैं. सेबी के नए नियमों का उद्देश्य इस सेगमेंट को और सुरक्षित बनाना है. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे F&O में ट्रेडिंग करने से पहले अच्छी तरह समझ लें और सावधानी बरतें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़े: ट्रंप ने एक बार फिर लिया यू-टर्न, 9 जुलाई नहीं… 1 अगस्त से लागू होंगे टैरिफ; 14 देशों की लिस्ट जारी
Latest Stories

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव
