ट्रंप ने एक बार फिर लिया यू-टर्न, 9 जुलाई नहीं… 1 अगस्त से लागू होंगे टैरिफ; 14 देशों की लिस्ट जारी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लागू करने की तारीख को फिर टाल दिया. जी हां, ट्रंप ने 9 जुलाई की जगह अब 1 अगस्त की नई तारीख दी है. व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि कर दी है. ट्रंप की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप अगले तीन हफ्तों में कई देशों के साथ व्यापार समझौते करना चाहते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प Image Credit: Getty image

Trump New Tarrif: तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख… फिल्म दामिनी का सनी देओल का ये मशहूर डायलॉग तो आपको याद ही होगा. कुछ ऐसा ही हो रहा है अमेरिका में, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लागू करने की तारीख को फिर टाल दिया. जी हां, ट्रंप ने 9 जुलाई की जगह अब 1 अगस्त की नई तारीख दी है. व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि कर दी है. ट्रंप की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप अगले तीन हफ्तों में कई देशों के साथ व्यापार समझौते करना चाहते हैं. अगर कोई देश समझौता नहीं करता तो उसे 1 अगस्त से ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ रेट देना होगा.

जापान और दक्षिण कोरिया को लिखी चिट्ठी

ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया को चिट्ठी लिखी, जिसमें कहा गया कि 1 अगस्त से उनके उत्पादों पर अमेरिका में 25% टैरिफ लगेगा. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ये देश अपने टैरिफ बढ़ाते हैं, तो अमेरिका भी उनके टैरिफ को 25% के ऊपर और बढ़ा देगा. लेकिन अगर जापान और दक्षिण कोरिया अपनी नीतियां बदलें तो टैरिफ कम हो सकता है. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने कहा कि वे आसानी से समझौता नहीं करेंगे, लेकिन बातचीत करेंगे.

अमेरिका ने टैरिफ रेट्स अपडेट किए. ये कुछ इस प्रकार है…

देश का नाम7 जुलाई का टैरिफ (%)2 अप्रैल का टैरिफ (%)
लाओस40%48%
म्यांमार40%44%
कंबोडिया36%49%
थाईलैंड36%36%
बांग्लादेश35%37%
सर्बिया35%37%
इंडोनेशिया32%32%
बोस्निया + हर्जेगोविना30%35%
दक्षिण अफ्रीका30%30%
जापान25%24%
कजाकिस्तान25%27%
मलेशिया25%24%
दक्षिण कोरिया25%25%
ट्यूनिशिया25%28%
सोर्स: व्हाइट हाउस, रिपोर्टिंग: केविन ब्रुइंगर / CNBC

BRICS देशों को निशाना बना रहे ट्रंप

ट्रंप ने मलेशिया और कजाकिस्तान पर भी 25% टैरिफ की घोषणा की. वहीं लाओस पर 40% और दक्षिण अफ्रीका पर 30% टैरिफ लग सकता है. ट्रंप का कहना है कि ये देश अमेरिका के साथ निष्पक्ष व्यापार नहीं कर रहे. खासकर BRICS देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) को ट्रंप ने निशाना बनाया. यह उनके मुताबिक अमेरिका के खिलाफ नीतियां बना रहे हैं. ट्रंप ने BRICS समर्थक देशों पर 10% टैरिफ की धमकी दी, लेकिन इसे तुरंत लागू नहीं किया जाएगा.

ट्रंप के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने क्या कहा?

ट्रंप ने 2 अप्रैल को लिबरेशन डे के नाम से सभी व्यापारिक देशों पर 10% टैरिफ की घोषणा की थी. यूरोपीय संघ जैसे कुछ देशों पर और ज्यादा टैरिफ की बात थी. लेकिन बाजारों में हलचल के बाद, ट्रंप ने इसे 90 दिन के लिए टाल दिया. अब वह समय खत्म हो रहा है. अभी तक सिर्फ ब्रिटेन, चीन और वियतनाम के साथ छोटे-मोटे समझौते हुए हैं. फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि समझौतों में देरी हो रही है.

दुनिया भर शेयर बाजारों में दिखा असर

इन टैरिफ की खबरों से शेयर बाजारों में गिरावट आई. अमेरिका का S&P 500 0.5% गिरा, एशियाई बाजार 0.7% नीचे आए, और यूरोपीय बाजार स्थिर रहे. डॉलर की कीमत 0.5% बढ़ी, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की करेंसी 1% गिरीं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 7 जुलाई से टैरिफ पत्र और समझौते शुरू होंगे. अगले कुछ हफ्तों में यह देखना होगा कि क्या ये पत्र नए समझौते लाते हैं या व्यापार युद्ध बढ़ाते हैं. ट्रंप का संदेश साफ है समझौता करो, वरना ज्यादा कीमत चुकाओ.

यह भी पढ़ें: मस्क का बड़ा ऐलान, लॉन्च की खुद की पॉलिटिकल पार्टी, अब चुनाव में ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर