IRCTC और IRFC में कौन दे रहा बेहतर डिविडेंड यील्ड, जानें किसका रिटर्न है जबरदस्त?
IRCTC vs IRFC: दो सरकारी कंपनियां जो रेलवे क्षेत्र में आकर्षक डिविडेंड यील्ड देती हैं. लेकिन फिर भी दोनों में ज्यादा बेहतर कौन है? दोनों में से कौन सा स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और दोनों ने कैसा रिटर्न दिया है?
 
            IRFC vs IRCTC Stock: रेलवे स्टॉक्स निवेशकों की लिस्ट में शामिल रहते हैं. वजह ये है कि ये सरकारी कंपनियां हैं वो भी रेलवे सेक्टर की. इनमें से दो कंपनियां ऐसी हैं जो BSE 200 इंडेक्स में लिस्टेड हैं. Indian Railway Finance Corporation (IRFC) और Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC). मार्च में ही इन दोनों को एक साथ नवरत्न का दर्जा भी मिला है. दोनों बढ़िया डिविडेंड देती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों में से कौन-सी कंपनी बेहतर डिविडेंड स्टॉक है? किसका डिविडेंड यील्ड ज्यादा बेहतर है? स्टॉक्स कैसे प्रदर्शन कर रहा है.
IRFC vs IRCTC: डिविडेंड अमाउंट
| IRFC | IRCTC | 
| IRFC ने इस वित्त वर्ष के लिए दूसरी बार इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. इस बार प्रति शेयर 0.80 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. इसका रिकॉर्ड डेट 21 मार्च रखा गया था. | IRCTC ने भी फरवरी में दूसरी बार इंटरिम डिविडेंड घोषित किया था, जिसका अमाउंट 3 रुपये प्रति शेयर था. इस शेयर की एक्स-डेट 20 फरवरी थी. | 
वित्त वर्ष 2025:
| IRFC | IRCTC | 
| IRFC ने कुल 8% का डिविडेंड घोषित किया है, जिसका मतलब है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. | IRCTC ने 150% का डिविडेंड घोषित किया है, जिसका मतलब है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. | 
पिछले साल की तुलना में:
| IRFC | IRCTC | 
| IRFC ने 1.5 रुपये प्रति शेयर का कुल डिविडेंड दिया था. | IRCTC ने 6.5 रुपये प्रति शेयर का कुल डिविडेंड दिया था. | 
डिविडेंड यील्ड
IRFC का मौजूदा शेयर प्राइस 129.75 रुपये है और इसका डिविडेंड यील्ड 1% के आसपास है.

IRCTC का मौजूदा शेयर प्राइस 721.95 रुपये है और इसका डिविडेंड यील्ड 0.90% के करीब है.

स्टॉक रिटर्न्स
- IRFC के शेयर पिछले एक साल में 4% गिरे हैं, लेकिन पिछले दो साल में 380% बढ़े हैं और तीन साल में 472% का जबरदस्त उछाल आया है.
 - IRCTC के शेयर पिछले एक साल में 22% गिरे हैं, लेकिन दो साल में 19% बढ़े हैं. हालांकि, पिछले तीन साल में ये 6% गिरे हैं.
 
इस डेटा के आधार पर देखें तो डिविडेंड के मामले में IRCTC बेहतर है लेकिन IRFC का डिविडेंड यील्ड थोड़ा ज्यादा बेहतर है. रिटर्न्स के मामले में IRFC ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया जबकि IRCTC के शेयर में गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
                                CDSL सहित इन 5 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव, FIIs और DIIs ने मिलकर घटाई अपनी हिस्सेदारी
                                2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक
                                देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को Q2 में हुआ ₹2582 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू में उछाल, शेयर हुए धड़ाम
                                