क्या अभी और गिरेंगे IREDA और Suzlon के शेयर? एक्सपर्ट ने दी इतने रुपये पर स्टॉपलॉस की सलाह
इरेडा और सुजलॉन के शेयरों में लगातार आ रही गिरावट निवेशकों का टेंशन बढ़ा रही है. ऐसे में इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि स्टॉक में बना रहा जाए या फिर एग्जीट किया जाए. आइए एक्सपर्ट्स जान लेते हैं कि आखिर ये स्टॉक गिरकर किस लेवल तक जाएंगे और कब तक इनमें बना रहा दा सकता है.

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) और सुजलॉन एनर्जीज के शेयर पिछले कुछ समय से लगातार टूट रहे हैं. ये दोनों ही ऐसे स्टॉक रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं और उन्होंने इनमें निवेश किया है. इरेडा और सुजलॉन के शेयरों में लगातार आ रही गिरावट निवेशकों का टेंशन बढ़ा रही है. वो यही सोच रहे हैं कि आखिर दोनों ही स्टॉक में गिरावट कम थमेगी. ऐसे में इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि स्टॉक में बना रहा जाए या फिर एग्जीट किया जाए. आइए एक्सपर्ट्स जान लेते हैं कि आखिर ये स्टॉक गिरकर किस लेवल तक जाएंगे और कब तक इनमें बना रहा दा सकता है. HEM सिक्योरिटीज की आस्था जैन ने मनी9 के साथ बाचीत में इन दोनों ही स्टॉक्स पर अपनी राय दी है.
कितना गिर सकता है इरेडा
आस्था जैन ने कहा कि इरेडा अभी और कमजोर होता हुआ नजर आ सकता है. ये स्टॉक गिरकर 208 से 210 रुपये के लेवल तक आ सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में फिलहाल नई पोजिशिन के लिए मौका बनता नहीं दिख रहा. लेकिन जिन्होंने इस स्टॉक को खरीदा है, वो अपनी पोजिशन में चाहें तो बने रह सकते हैं. अस्था जैन ने इरेडा के शेयर पर 190 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी.
स्टॉक के लिए अहम लेवल
उन्होंने कहा कि इरेडा के शेयर के लिए एक बार 240 रुपये का लेवल पार करना बहुत जरूरी है, क्योंकि 240 और 242 रुपये के लेवल पर काफी अहम रेजिस्टेंस हैं. निवेशक इस लेवल पर नजर बनाए रखे. जब ये स्टॉक 242 के ऊपर लगातार चार दिनों तक क्लोज हो, तो इसमें नई पोजिशन बना सकते हैं. अगर स्टॉक 242 के लेवल को पार करता है, तो फिर 260 रुपये के लेवल तक जा सकता है.
शुक्रवार को इरेडा के शेयर 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 215.99 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 4 फीसदी से अधिक और महीन भर में 7 फीसदी से अधिक टूट चुका है. हालांकि, ये स्टॉक पिछले छह महीने में 26.68 फीसदी उछला है.स्टॉक का 52 वीक हाई 310 और लो लेवल 50 रुपये है.
सुजलॉन में आएगी गिरावट?
आस्था जैन ने कहा कि सुजलॉन के शेयर अधिक कमजोर नजर आ रहे हैं. सुजलॉन में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है, ये स्टॉक 68 रुपये के लेवल तक आ सकता है. इस स्टॉक में भी फिलहाल खरीदारी नहीं करें. अगर ये स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है, तो 60 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं. आने वाले दिनों में ये स्टॉक 66 से 80 रुपये बीच घूमता हुआ नजर आ सकता है. इसलिए स्टॉक पर पहला टार्गेट 80 रुपये का ही रहेगा.
लगातार आ रही है गिरावट
शुक्रवार को सुजलॉन के शेयर 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 72.32 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले एक महीने में स्टॉक में 13 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले छह महीने में स्टॉक 77.04 फीसदी चढ़ा भी. पिछले महीने 12 सितंबर को स्टॉक ने अपने 52 वीक के हाई 86 रुपये को छू लिया था.
Latest Stories

इस Debt Free PSU Stock पर लगाएं दांव, 5% डिविडेंट यील्ड, Yes Securities ने दिया तगड़ा टारगेट

Eternal बनी मार्केट की राइजिंग स्टार, मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ के पार, HAL-Titan को पछाड़ा

इस शराब बनाने वाली कंपनी पर बुलिश हुई InCred Equities, कहा- अभी 73% तूफानी तेजी आनी है बाकी
