190 रुपये पर पहुंच सकता है IRFC का शेयर, Tata Steel के कब आएंगे अच्छे दिन? एक्सपर्ट ने दी जरूरी जानकारी
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और टाटा स्टील के निवेशक दोनों ही स्टॉक के हरे निशान में लौटने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन नए साल में भी निवेशकों की चिंताएं खत्म नहीं हो रही है. IRFC और टाटा स्टील पर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है.

IRFC and Tata Steel Share: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मार्केट लगातार लाल निशान में कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. इस वजह नए साल में भी निवेशकों की चिंताएं खत्म नहीं हो रही है. निवेशकों ने जिन शेयरों में निवेश किया है, उसे हरे निशान में लौटने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे ही दो शेयर हैं, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और टाटा स्टील. ये दोनों ही स्टॉक रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन इन दोनों शेयरों में आ रही लगातार गिरावट ने निवेशकों माथे पर चिंता की लकीरें उभार दी हैं. ऐसे में वो इंतजार में हैं कि ये दोनों ही शेयर कब मुनाफा देने की राह पर लौटेंगे. IRFC और टाटा स्टील पर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है और बताया है कि आगे इन दोनों शेयरों में क्या होगा.
IRFC के शेयर में कब आएगी तेजी?
rachnavadiya.in की मार्केट एनालिस्ट, रचना वैद्या ने IRFC पर कहा कि स्टॉक में 130 रुपये के लेवल पर इंपोर्टेंट सपोर्ट बनता नजर आ रहा है. इसलिए 125 रुपये के लेवल स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. अगर स्टॉक इस लेवल को होल्ड कर लेता है, तो चांस है कि यहां से ये दोबारा ऊपर की तरफ जा सकता है. साथ ही अगर बजट में कुछ खास ऐलान होता है, जो स्टॉक के लिए फायदेमंद हो तो इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. इसलिए 15 रुपये के लेवल स्टॉप लॉस लगाएं. अगर ये लेवल सस्टेन कर गया, तो IRFC दोबारा 150 के ऊपर निकलते हुए और 190 की तरफ जा सकता है.
सोमवार, 13 जनवरी को IRFC के शेयर 5.12 फीसदी की गिरावट के साथ 128.76 रुपये पर क्लोज हुए थे. पिछले पांच दिनों में इस शेयर में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में यह 19 फीसदी तक टूटा है.
टाट स्टील के कब आएंगे अच्छे दिन?
टाटा स्टील पर रचना वैद्या ने कहा कि फिलहाल स्टॉक में ट्रेंड डाउनसाइड है. हालांकि, एक महत्वपूर्ण स्पोर्ट शेयर में नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि स्टॉक का मौजूदा प्राइस ही एक अहम सपोर्ट लेवल है. अगर स्टॉक 120 रुपये के आसपास रुकता है, तो अच्छी बात होगी. लेकिन इस लेवल को भी स्टॉक ब्रेक करता है, तो फिर आगे भी गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके बाद यह काउंटर को 90 और 80 रुपये की तरफ जा सकता है. इसलिए 120 रुपये के लेवल को बहुत ही सावधानी से देखें. इस हफ्ते को देख लें. अगर फ्राइडे तक यह 120 के ऊपर क्लोजिंग देता है तो अच्छी बात है, वरना फिर गिरावट देखने को मिल सकती है.
टाटा स्टील के शेयर लगातार गिर रहे हैं. जून 2024 में 184.60 रुपये के अपने पीक पर पहुंचने के बाद टाटा स्टील में 28 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. सोमवार को टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट का सिलसिला चौथे सत्र तक जारी रहा, जब स्टॉक में करीब 3.63 प्रतिशत की गिरकर 122.80 रुपये पर क्लोज हुआ.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories

Nokia ने बेचा हिस्सा, Goldman Sachs ने खरीदा; सोमवार को फोकस में रहेंगे Vodafone Idea के शेयर

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल
