
IT सेक्टर में बन गया बॉटम, जानें अब कहां पहुंचेंगे TCS, Infosys, Wipro जैसे शेयर
Share Market में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार हुआ. जहां Sensex और Nifty ऊपरी लेवल से बिकवाली के दबाव में आए, वहीं पूरा Pharma Sector अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की तरफ से सस्ती दवाइयों को जारी किए गए आदेश का जश्न मनाता दिखा. इसके अलावा सरकारी बैंकों में भी तेजी का रुख दिखा. मुनाफावसूली की वजह से मंगलवार को मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. हालांकि एक दिन पहले यानी सोमवार को मार्केट कैप में 15.57 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है लेकिन इस बीच सवाल ये है कि क्या IT Sector का बॉटम बन गया है? क्या अब IT Stocks में खरीदारी करनी चाहिए? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए देखें Money9 की ये वीडियो-
More Videos

25,000 के पार बाजार, अगले हफ्ते मचेगा हाहाकार?

इस खतरे से कैसे बचेगा बाजार? बाजार में दिखा ब्रेकआउट,अब किन Levels पर जाएगा बाजार?

कमाई के मौके यहां हैं! Tata Motors, IDFC First, Tata Steel, Hero MotoCorp, Bank of Maharashtra, Dabur, M&M share में क्या करें?
