जो काम TCS और Infosys नहीं कर पाए, वो इस आईटी कंपनी ने कर दिया, 1 साल में 40% रिटर्न, जानें एक्सपर्ट व्यू
आईटी सेक्टर में गिरावट जारी है, लेकिन Coforge ने 1 साल में 39.67% रिटर्न देकर इंफोसिस और टीसीएस को पीछे छोड़ा. Infosys और HCL Tech के शेयरों में गिरावट रही और निवेशकों को निराश किया है. Coforge ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 40 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

IT sector: गुरुवार 22 जुलाई को निफ्टी आईटी के शेयरों में 2.17 की गिरावट देखी गई. इस सेक्टर में पिछले कई दिनों से गिरावट देखी जा रही है. एक साल के दौरान इसके शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इस दौरान लगभग सभी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई है. हालांकि, एक ऐसा भी शेयर है जिसने इंफोसिस और टीसीएस जैसे दिग्गज को पछाड़ते हुए निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. Coforge ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 40 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

Coforge ने दिया सबसे शानदार रिटर्न
पिछले एक साल के दौरान Coforge ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 22 जुलाई 2024 को इसका शेयर प्राइस 1,215.24 रुपये था, जो 24 जुलाई 2025 को बढ़कर 1,697.30 रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी ने 39.67 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया, जिससे यह आईटी सेक्टर की सबसे बेहतर रिटर्न देने वाली कंपनी बनी रही. इसके शेयर 24 जुलाई को सुबह 1,695 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले दिन के मुकाबले करीब 8 फीसदी कम है. कंपनी का मार्केट कैप 56,685 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में यह शेयर 2,005 रुपये तक ऊपर गया और 1,120 रुपये तक नीचे भी आया.

इस समय यह शेयर अपने मुनाफे के मुकाबले 58 गुना दाम पर मिल रहा है. कंपनी की बुक वैल्यू 191 रुपये है. Coforge अपने निवेशकों को हर साल करीब 0.91 फीसदी डिविडेंड देती है यानी मुनाफे का थोड़ा हिस्सा नकद में लौटाती है. कमाई के मामले में कंपनी की हालत अच्छी है. उसका ROCE 20.7 फीसदी और ROE 16.7 फीसदी है.

कैसा होगा आईटी सेक्टर का प्रदर्शन
SBI Securities के फंडामेंटल रिसर्च प्रमुख सन्नी अग्रवाल के मुताबिक, मैनेजमेंट की बातों के आधार पर देखा जाए तो आईटी सेक्टर का निकट भविष्य थोड़ा सतर्क बना हुआ है. बड़ी आईटी कंपनियों के शेयरों में दाम के लिहाज से वैल्यूएशन कम्फर्ट की स्थिति है. लंबी अवधि में यह देखना जरूरी होगा कि कंपनियां अपने नए प्रोजेक्ट्स को कितनी अच्छी तरह पूरा करती हैं, क्योंकि नई डील्स की संख्या अब ज्यादा नहीं बढ़ रही है. मिडकैप आईटी कंपनियां अच्छी ग्रोथ दिखा रही हैं, लेकिन उनके शेयरों के दाम अब थोड़े महंगे हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- रेखा झुनझुनवाला से जुड़ी इस कंपनी को सऊदी से मिला 2332 करोड़ का ऑर्डर, गोली की रफ्तार से भागा स्टॉक
क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने आईटी सेक्टर के दो स्टॉक्स का टारगेट प्राइस दिया है. जिसमें इंफोसिस का टारगेट प्राइस 1700 रुपये और एचसीएल टेक का टारगेट प्राइस 1650 रुपये है. आज 24 जुलाई को दोनों के शेयरों में गिरावट देखी गई है.
इंफोसिस ने निवेशकों को किया निराश
24 जुलाई को दोपहर 1:14 बजे Infosys Ltd का शेयर 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1,552 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,44,868 करोड़ है. पिछले एक साल में इसके शेयर ने 1,307 रुपये का न्यूनतम और 2,007 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ है. इस समय कंपनी का स्टॉक पीई रेशियो 23.6 है. पिछले एक साल में इसके शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट आई है.

HCL में आज भी गिरावट
HCL Technologies Ltd के शेयर 24 जुलाई को दोपहर 1:10 बजे 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1,506 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.08 लाख करोड़ रुपये का है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 1,303 रुपये का लो और 2,012 रुपये का हाई लेवल छुआ है. इस समय कंपनी का पीई रेशियो 24.1 है. पिछले एक साल में इसके शेयरों में 5.65 गिरावट देखी गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
