रेखा झुनझुनवाला से जुड़ी इस कंपनी को सऊदी से मिला 2332 करोड़ का ऑर्डर, गोली की रफ्तार से भागा स्टॉक
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद वॉटर सॉल्यूशन कंपनी के शेयर ने आज धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसका नाम VA Tech Wabag है. इसके शेयरों में 24 जुलाई को 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली, तो किस वजह से स्टॉक में आया उछाल, क्या होगा फायदा जानें पूरी डिटेल.

VA Tech Wabag share price: वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी VA Tech Wabag लिमिटेड के शेयर गुरुवार को गोली की रफ्तार से भागते नजर आए. ये 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है, ऐसे में शेयरों में आए इस उछाल से उनका पोर्टफोलियाे भी चमक गया है. कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी को दुबई से मिला एक बड़ा ऑर्डर है.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि VA Tech Wabag लिमिटेड को सऊदी वाटर अथॉरिटी से मिला 2332 करोड़ रुपये (272 मिलियन डॉलर) का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को सऊदी अरब के यनबु में 300 मिलियन लीटर प्रतिदिन (MLD) क्षमता वाला समुद्री जल रिवर्स ऑस्मोसिस (SWRO) डिसैलिनेशन प्लांट बनाने का ठेका मिला है. इस ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट में डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग का काम शामिल है. यह प्रोजेक्ट सऊदी विजन 2030 का हिस्सा है.
शेयरों में आई तेजी
VA Tech Wabag शेयरों ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआती कारोबार में ये 4.5% से ज्यादा की छलांग लगाकर 1,672.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई, लेकिन दोपहर 1:40 बजे तक भी 0.97% की बढ़त के साथ 1608 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. एक महीने में इसके शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है, जबकि 3 साल में इसने 541 और 5 साल में 1071 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है.
रेखा झुनझुनवाला की कितनी है हिस्सेदारी?
इस मल्टीबैगर स्टॉक में शेयर मार्केट की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है. trendlyne के मुताबिक जून 2025 तक कंपनी में उनकी 8.04% हिस्सेदारी है. यानी उनके पास 5,000,000 शेयर हैं, जिसकी वैल्यू 800.4 करोड़ रुपये है. ऐसे में कंपनी के शेयरों में बढ़ोतरी का फायदा रेखा झुनझुनवाला को भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: GNG Electronics vs Monarch IPO: लग रही ताबड़तोड़ बोलियां, GMP भी सॉलिड, एक में 72% दूसरे में 42% मुनाफे की उम्मीद
कंपनी की वित्तीय सेहत
FY25 में VA Tech Wabag का ऑर्डर बुक 19% बढ़कर 13,666.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की आय 15.3% बढ़कर 3,294 करोड़ रुपये और EBITDA 14.2% बढ़कर 430.2 करोड़ रुपये रहा. शुद्ध मुनाफा (PAT) 20.2% की उछाल के साथ 295.3 करोड़ रुपये रहा. मार्च 2025 की तिमाही में आय 23.8% बढ़कर 1,156.2 करोड़ रुपये, EBITDA 21.9% बढ़कर 140.8 करोड़ रुपये, और PAT 37.4% बढ़कर 99.5 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
