रॉकेट बना इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर, तिमाही नतीजे के बाद 18 फीसदी उछला
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बुधवार, 22 जनवरी को 18 फीसदी उछले हैं. शेयरों में तेजी तिमाही के नतीजे के बाद आई है. स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने 14 फरवरी, 2024 को बीएसई पर 396 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बाजार में डेब्यू किया था.

Jana Small Finance Bank Share: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बुधवार, 22 जनवरी को 18 फीसदी उछले हैं. शेयरों में तेजी तिमाही के नतीजे के बाद आई है. बीएसई पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 18.57 फीसदी बढ़कर 434.50 रुपए प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए.
मुनाफे में गिरावट
जना स्मॉल फाइनेंस ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 17.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 134.6 करोड़ के नेट प्रॉफिट की तुलना में 110.6 करोड़ रुपये ही रहा.
सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में पोस्ट किए गए 96 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट में 14.60 फीसदी का क्रमिक सुधार हुआ है. मुनाफे में गिरावट के बावजूद वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) Q3FY24 में 549 करोड़ रुपये से 8 फीसदी बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गई. प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट Q3FY25 में घटकर 279 करोड़ रुपये रह गया, जबकि साल-दर-साल (YoY) 295 करोड़ रुपये था.
सुबह 10:05 बजे जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बीएसई पर 14.37 फीसदी बढ़कर 419.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
मार्केट में डेब्यू के बाद कैसी रही चाल
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर की कीमत एक महीने में 12 फीसदी से अधिक बढ़ी है, लेकिन छह महीने में स्टॉक में 39 फीसदी की गिरावट आई है. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने 14 फरवरी, 2024 को बीएसई पर 396 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बाजार में डेब्यू किया था, जो 414 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 4.35 फीसदी कम है. 19 जून, 2024 को शेयर 760.85 रुपये प्रति शेयर के अपने हाई लेवल पर पहुंचा था और 21 जनवरी, 2025 को 364.00 रुपये प्रति शेयर के 52-वीक के निचले स्तर पर आ गया था.
Latest Stories

Canara HSBC Life Insurance IPO की हुई फ्लैट लिस्टिंग, निवेशक निराश, बाद में 3% उछला

Groww vs Angel One vs Zerodha: ट्रेडिंग ऐप्स का बादशाह कौन? जानें कमाई और ब्रोकरेज चार्ज में कौन हिट

बाजार में हलचल, निफ्टी 25600 के ऊपर, Wipro में गिरावट से IT शेयरों पर दबाव, मीडिया इंडेक्स 1% टूटा
