अडानी पोर्ट का शेयर लगाएगा लंबी छलांग, बुलिश हैं दो ब्रोकरेज फर्म; जानें- कितना बढ़ेगा स्टॉक का दाम
Adani Port Share Price Target: अडानी पोर्ट के शेयर 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 1,405 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और मैक्वेरी अडानी पोर्ट के शेयर पर बुलिश हैं और उनका कहना है कि आने वाले समय में इस शेयर में बंपर तेजी आने वाली है. उन्होंने इस पोर्ट शेयर पर अपने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं.
Adani Port Share Price Target: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर के टारगेट प्राइस को दो ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया है. कंपनी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और पोर्ट कार्गो वॉल्यूम ऑल इंडिया एवरेज से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा था. गुरुवार 11 सितंबर को अडानी पोर्ट के शेयर 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 1,405 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और मैक्वेरी अडानी पोर्ट के शेयर पर बुलिश हैं और उनका कहना है कि आने वाले समय में इस शेयर में बंपर तेजी आने वाली है. उन्होंने इस पोर्ट शेयर पर अपने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं.
मैक्वेरी ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
मैक्वेरी ने कहा कि अडानी पोर्ट के शेयर के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की गई है. ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी की स्ट्रैटेजिक प्रेजेंस और लॉजिस्टिक्स ऑफरिंग के इंटीग्रेशन को देखते हुए शेयर के टारगेट प्राइस को बढ़ाया गया है. अडानी पोर्ट भारत की लॉन्ग टर्म व्यापार क्षमता का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. मैक्वेरी ने अडानी पोर्ट के टारगेट प्राइस को 1,650 रुपये से बढ़ाकर 1,760 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘आउट परफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है.
इंटरनेशनल वॉल्यूम और लॉजिस्टिक्स ग्रोथ
ब्रोकरेज ने कहा कि डायवर्सिफिकेशन और कार्गो मिक्स के फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ी है. इंटरनेशनल वॉल्यूम और लॉजिस्टिक्स में वृद्धि से ग्रोथ को और गति मिलेगी. वित्त वर्ष 25-28 के दौरान 20%/16% रेवेन्यू/EBITDA कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट(CAGR) में वृद्धि, लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में 50%+ CAGR और इंटरनेशनल पोर्टफोलियो में ग्रोथ से प्रेरित है. लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ और इंटरनेशनल क्षमताओं में वृद्धि के चलते वित्त वर्ष 27/28 के EPS में 11.7%/20.0% की बढ़ोतरी का अनुमान है.
अडानी पोर्ट पर जेफरीज का टारगेट प्राइस
अडानी पोर्ट पर जेफरीज ने बाय रेटिंग के साथ 1815 रुपये का टारगेट दिया है. मैनेजमेंट की मीटिंग से निकले निष्कर्ष को पर नजर डालें, तो प्रबंधन ने 2030 तक 1 अरब टन कार्गो वॉल्यूम के लिए दिशानिर्देश दिए हैं, जिसमें घरेलू बंदरगाहों और इंटरनेशनल विस्तार का योगदान होगा.
मार्जिन विस्तार और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स
मार्जिन विस्तार और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स के नेतृत्व में, केवल वॉल्यूम ग्रोथ बनाम पूर्ण EBITDA ग्रोथ पर फोकस करने पर जोर दिया गया है. प्रबंधन को वित्त वर्ष 26E में 14-19 फीसदी वार्षिक EBITDA ग्रोथ और 12-14 फीसदी वार्षिक वॉल्यूम ग्रोथ हासिल करने का भरोसा है. मैनेजमेंट के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ का बंदरगाह वॉल्यूम पर सीमित प्रभाव पड़ा है. कैपिटल एलोकेशन पर भी फोकस को बरकरार रखा गया है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 6.5 फीसदी की वार्षिक ग्रोथ (YoY) के साथ 3,314.59 करोड़ रुपये की वृद्धि की घोषणा की. इस बीच, ऑपरेशनल रेवेन्यू में 31.2 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.