इस रियल एस्टेट शेयर में आएगी रैली, ब्रोकरेज बोला- खरीदो, आएगी 40% की तेजी!
Jefferies ने Lodha Developers का टारगेट प्राइस 1,625 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी बढ़त का संकेत देता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, मुंबई में जारी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, जिनमें दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है. इससे Lodha को सीधा फायदा मिलेगा.
Lodha Developers Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गज Lodha Developers Ltd (जिसे पहले मैक्रोटेक डेवलपर्स कहा जाता था) के शेयरों पर निवेशकों की नजर है, क्योंकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग देते हुए 43.93 प्रतिशत तक अपसाइड की संभावना जताई है. बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को कंपनी का शेयर 1,128.70 रुपये पर बंद हुआ और इसका मार्केट कैप 1,12,729 करोड़ रुपये रहा.
Jefferies की रिपोर्ट
Jefferies ने Lodha Developers का टारगेट प्राइस 1,625 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी बढ़त का संकेत देता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, मुंबई में जारी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जिनमें दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है. इससे Lodha को सीधा फायदा मिलेगा.
कंपनी के पास शहर की आउटर रिंग में लगभग 4,500 एकड़ जमीन का विशाल लैंड बैंक है, जिसकी वैल्यू पिछले चार सालों में करीब आठ गुना बढ़ चुकी है. Jefferies का मानना है कि Lodha के लिए यह एक बड़ा ग्रोथ इंजन साबित होगा.
मजबूत बिक्री और कलेक्शन डेटा
दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में Lodha की प्री-सेल्स 4,570 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 7 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी की बढ़त है. कलेक्शन 3,480 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी अधिक है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपनी बुकिंग गाइडेंस 21,000 करोड़ रुपये पर बरकरार रखी है. नेट डेट तिमाही दर तिमाही 300 करोड़ रुपये बढ़कर 5,370 करोड़ रुपये तक पहुंची, जो नए बिजनेस डेवलपमेंट और प्रोजेक्ट अप्रूवल कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण हुआ.
वित्तीय प्रदर्शन (YoY आधार पर)
- सेल्स: 2,846 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,492 करोड़ रुपये, 22.7 फीसदी की बढ़ोतरी
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट: 756 करोड़ रुपये से बढ़कर 984 करोड़ रुपये, 30.2 फीसदी की बढ़ोतरी
- PBT: 651 करोड़ रुपये से बढ़कर 904 करोड़ रुपये, 38.9 फीसदी की बढ़ोतरी
- नेट प्रॉफिट: 476 करोड़ रुपये से बढ़कर 675 करोड़ रुपये, 41.8 फीसदी की बढ़त
कंपनी का परिचय
Lodha Developers Ltd देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है, जो लक्जरी हाउसिंग, कमर्शियल स्पेस और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस करती है. कंपनी अब तक करीब 100 मिलियन वर्ग फीट प्रोजेक्ट्स डिलीवर कर चुकी है और 110 मिलियन वर्ग फीट के नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. Lodha अपने Bellevie प्लेटफॉर्म के जरिए इंटीग्रेटेड और स्मार्ट टाउनशिप डेवलप कर रही है, जिनमें डिजिटल सुविधाओं और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास जोर है. कंपनी का लक्ष्य 2050 तक नेट-जीरो कार्बन एमिशन हासिल करना है.
इसे भी पढ़ें- कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, शेयर भाव ₹100 से कम, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक!
स्टॉक प्रदर्शन
- बुधवार को Lodha Developers का शेयर 1.42 फीसदी गिरकर 1,128.7 रुपये पर बंद हुआ.
- 1 सप्ताह में: 0.97 फीसदी की गिरावट
- 1 तिमाही में: 17.91 फीसदी की गिरावट
- 1 साल में: 3.27 फीसदी की गिरावट
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.