हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 82000 के नीचे; फार्मा शेयरों और आईटी शेयर उछले; LUPIN में दमदार बढ़त

गुरुवार को बाजार चढ़कर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 81,784 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 4 अंक उछलकर 25,051 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए बयान ने भी बाजार की धारणा को सहारा दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता में पहले चरण के शांति समझौते पर सहमति जताई है

शेयर मार्केट लाइव अपडेट्स. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद आज, 9 अक्तूबर को बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 81,784 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 4 अंक उछलकर 25,051 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली.

फार्मा शेयरों में रैली

आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स में LUPIN में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर करीब 4 फीसदी चढ़कर 1,969 रुपये पर चला गया.

सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (Symbol)खुला (Open)उच्च (High)निम्न (Low)पिछले बंद (Prev Close)अंतिम व्यापार मूल्य (LTP)परिवर्तन % (%Chg)
TATASTEEL172.79174.85172.78171.94174.581.54
DRREDDY1245.001262.001240.301234.501251.401.37
ADANIENT2555.002557.502522.202524.102556.001.26
ETERNAL345.00346.50342.90341.65344.850.94
M&M3450.003475.003444.003428.503457.500.86
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीक (Symbol)खुला (Open)उच्च (High)निम्न (Low)पिछले बंद (Prev Close)अंतिम व्यापार मूल्य (LTP)परिवर्तन % (%Chg)
MAXHEALTH148.00148.80131.70144.40135.00-0.82
POWERGRID285.00285.85282.45283.30283.20-0.74
NTPC333.80334.70331.20333.90331.85-0.58
TATAFACTORS684.60684.60674.00681.55677.60-0.58
BAJFINANCE1023.001024.801015.701023.151017.40-0.56
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट ( 9:00 AM तक )

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, देश-विदेश में बिकता है कंपनी का प्रोडक्ट

बुधवार को बाजार में रही गिरावट

कल शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही थी. सेंसेक्स 153 अंक टूटकर 81,773 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 62 अंक गिरकर 25,046 पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि सिर्फ 9 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टाइटन का शेयर सबसे चमकदार रहा, जिसमें 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी मजबूती रही – इंफोसिस, TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में 2 फीसदी तक की बढ़त देखी गई. वहीं, ऑटो और फाइनेंस सेक्टर पर दबाव रहा. टाटा मोटर्स, M&M और जियो फाइनेंस के शेयर लाल निशान में बंद हुए.

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर रिटर्न और ₹21700 करोड़ का ऑर्डर बुक: अब इस PSU डिफेंस कंपनी ने किया कमाल, चमका शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

TATA के साथ डील के बाद उड़ान भरने लगा ये छुटकू शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब चार गुना भागेगा स्टॉक!

बाजार में उलटी चाल: गोल्ड-सिल्वर में उछाल, ज्वेलरी स्टॉक्स में बिकवाली, आखिर क्या है वजह?

10 अक्टूबर को ये 5 कंपनियां बांटेंगी बोनस, 3 साल में 34000% तक का रिटर्न; शेयरों में दिख रही बंपर तेजी

ट्रंप का जेनेरिक दवाइयों पर बड़ा ऐलान, भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर उछले, ठंडे बस्ते में टैरिफ का प्लान

ये फॉर्मा और स्टील कंपनियां तेजी से घटा रहीं कर्ज, जीरो तक पहुंचा डेट रेशियो, फंडामेंटल हो रहा मजबूत

₹10480 करोड़ का ऑर्डर बुक, 351% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब इस ऑप्टिकल फाइबर कंपनी को विदेश से मिला ठेका, शेयर उछला