इस रेलवे स्टॉक ने ईवी मार्केट में बढ़ाया फोकस, 52-वीक हाई से 48.66 फीसदी डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड

जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (JWL) रेलवे और EV सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी ने Jupiter Electric Mobility के तहत e-LCV बाजार में एंट्री ली है और Log 9 की बैटरी टेक्नोलॉजी का अधिग्रहण भी किया है. Porter के साथ साझेदारी में Udaan Program के तहत 500 से अधिक EV ऑर्डर मिल चुके हैं.

रेलवे स्टॉक Image Credit: money9live.com

Jupiter Wagons share: अगर आप EV और रेलवे स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो यह खोज यहीं पूरी हो सकती है. रेलवे वैगन और ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (JWL) अपने कारोबार का तेजी से विस्तार कर रही है और इसके लिए अधिग्रहण व निवेश कर रही है. 15,753 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर फिलहाल 384 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52-वीक हाई 748 रुपये से 48.66 फीसदी कम है. हालांकि, यह अपने 52-वीक लो 270 रुपये से 42.22 फीसदी की रिकवरी कर चुका है.

EV सेगमेंट में विस्तार

Jupiter Wagons ने EV क्षेत्र में एंट्री 2021 में अपनी सब्सिडियरी Jupiter Electric Mobility (JEM) के माध्यम से की थी. शुरुआत में कंपनी ने कनाडा की GreenPower Motor Company के साथ मिलकर अमेरिकी इलेक्ट्रिक ट्रकों को भारत लाने का प्रयास किया, लेकिन मांग कम होने के कारण योजना सफल नहीं हो पाई. इसके बाद JEM ने electric light commercial vehicles (e-LCVs) की दिशा में रुख किया.

दिसंबर तिमाही के दौरान JWL ने JEM में अपनी हिस्सेदारी 60 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी कर ली. अक्टूबर 2024 में JEM ने Log 9 की बैटरी और टेक्नोलॉजी एसेट्स का अधिग्रहण किया, जिससे कंपनी अब अपने e-LCVs के लिए इन-हाउस बैटरियों का निर्माण कर सकेगी. JEM ने Porter के साथ मिलकर “Udaan Program” लॉन्च किया है, जिसके तहत Q3FY25 तक 500 से अधिक TEZ व्हीकल्स के ऑर्डर कन्फर्म हो चुके हैं.

वित्तीय प्रदर्शन

Q3FY25 में कंपनी की Revenue 11.60 फीसदी YoY बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये हो गई, जो Q3FY24 में 896 करोड़ रुपये थी. QoQ आधार पर 2.66 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.07 फीसदी बढ़कर 98 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 89 करोड़ रुपये था. Q3FY25 में EBITDA मार्जिन 14.40 फीसदी और PAT मार्जिन 9.20 फीसदी रहा.

यह भी पढ़ें: इन मिड-कैप कंपनियों पर रखें नजर, निवेशकों को किया मालामाल; 5 साल में दिया 476 फीसदी रिटर्न

कंपनी क्या करती है

जुपिटर वैगन्स लिमिटेड (JWL) रेलवे फ्रेट वैगन्स, पैसेंजर कोचेस, वैगन कंपोनेंट्स और कास्टिंग्स का निर्माण करती है. यह कंपनी 28 जुलाई 1979 को स्थापित हुई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है. कंपनी अपने प्रोडक्ट भारतीय रेलवे, प्राइवेट वैगन एग्रीगेटर्स, कमर्शियल व्हीकल OEMs और लॉजिस्टिक्स कंपनियों को सप्लाई करती है.