Closing Bell: 1 महीने के Low पर Nifty-Sensex, इन 5 वजहों से गिरा बाजार, 3 दिन में 9.82 लाख करोड़ डूबे

भारतीय बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुआ. इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं, बीते 3 दिन में भारतीय बाजार मिल लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 9.82 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: GettyImages

Share Market Closing Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार देखने को मिली. सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक टूटा और निफ्टी 24,850 के नीचे फिसल गया. इस तेज गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण रहे. वहीं, बाजार में चौतरफा गिरावट के चलते टोटल मार्केट कैप में 9.82 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. बजाज फाइनेंस के नतीजों के बाद फाइनेंशियल शेयरों में दबाव की वजह से पूरा फाइनेंशियल सेक्टर दबाव में आ गया. Nifty Financial Services इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट रही. वहीं, बजाज फाइनेंस 4 और बजाज फिनसर्व में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए. तमाम NBFC के साथ ही एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक जैसे दिग्गज दबाद में नजर आए.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex शुक्रवार को 82,065.76 अंक पर ओपन हुआ. दिन की शुरुआत में ही 82,069.51 अंक इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. इसके बाद तेज गिरावट का दौर शुरू हुआ और 81,397.69 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. दिन के आखिर में 0.88 फीसदी गिरावट के साथ 721.08 अंक टूटकर 81,463.09 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान बजाज फाइनेंस 4.73 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे. वहीं, सनफार्मा और भारती एयरटेल सिर्फ दो स्टॉक रहे, जो हरे निशान में बंद हुए.

गिरावट की 5 प्रमुख वजहें

भारतीय बाजार में गिरावट के पीछे घरेलू और बाहरी दोनों तरह के कारण हावी रहे.

1. अमेरिका-भारत ट्रेड डील में अनिश्चितता

अमेरिका के साथ प्रस्तावित अंतरिम ट्रेड डील को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. 1 अगस्त की डेडलाइन करीब आ गई है, लेकिन एग्रीकल्चर और डेयरी प्रोडक्ट्स की वजह से दोनों देशों के बीच अंतरिम टैरिफ डील नहीं हो पाई है. ऐसे में बाजार टैरिफ को लेकर आशंकित है.

2. FII की बिकवाली बनी हुई है

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की तरफ से लगातार भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. बीते 4 कारोबारी सत्रों में FII ने नेट 11,572 करोड़ की बिकवाली की है. इसके अलावा छोटे और मिडकैप शेयरों में भी महंगे वैल्यूएशन की वजह से तेज करेक्शन देखने को मिल रहा है.

3. भारत-UK FTA का सीमित असर

भारत और ब्रिटेन के बीच Free Trade Agreement (FTA) पर हस्ताक्षर हुए हैं. इसकी वजह से टैक्सटाइल्स, ऑटो और व्हिस्की जैसे सेक्टरों को फायदा मिल सकता है. लेकिन, बाजार पर इसका कोई तात्कालिक प्रभाव नहीं दिखा है. क्योंकि अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर स्थिति स्पष्ट नहीं है.

4. कमजोर ग्लोबल संकेत

गुरुवार को भले ही अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख रहा. लेकिन, शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल रहा.
जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग और ऑस्ट्रेलिया के ASX 200 में 0.5% तक की गिरावट रही. ज्यादातर बाजारों में फिलहाल अमेरिका में आगामी Fed Meeting, Payroll Data और Big Tech Results को लेकर निवेशक सतर्क हैं.

5. अन्य सेक्टर्स और मिडकैप पर असर

भारतीय बाजार में पहले Nifty Auto में 1.3% की गिरावट आई. इसके बाद फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल्स, PSU बैंक, IT और ऑयल-गैस सेक्टर्स में 0.7% से 1.3% तक की कमजोरी देखी गई. ये सभी सेक्टर महंगे वैल्यूएशन के हिसाब से रिजल्ट देने में नाकाम रहे हैं. इसकी वजह से इन सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

बाजार में बढ़ी घबराहट

आज भारतीय बाजार के ज्यादातर प्रमुख इंडेक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा वोलैटिलिटी ट्रैक करने वाले इंडिया विक्स में 5 फीसदी का उछाल आया है. यह बाताता है कि निवेशक घराहट में बिकवाली कर रहे हैं.

इंडेक्सआज का स्तर% बदलावपिछला बंद स्तर
NIFTY 5024,837.00-0.90%25,062.10
NIFTY NEXT 5067,146.65-1.56%68,207.30
NIFTY BANK56,528.90-0.94%57,066.05
FINANCIAL SERVICES26,808.00-0.88%27,046.30
MIDCAP 10058,009.45-1.61%58,960.70
SMALLCAP 10018,294.45-2.10%18,686.80
INDIA VIX (Volatility Index)11.28🔼 5.15%10.72


सेक्टोरल मार्केट धराशायी

IT और FMCG सेक्टर में लगातार दूसरे दिन जोरदार बिकवाली का रुख रहा. इसके अलावा रूस से तेल आयात के बाद उस तेल को यूरोप में बेचेन पर लगे प्रतिबंध की वजह से ऑयल और गैस सेक्टर में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.

सेक्टरबदलाव (%)वजह
IT-1.42%Q1 परिणाम कमजोर
FMCG-0.92%मंदी का असर
MEDIA-2.61%कमजोर आउटलुक
PHARMA+0.54%अच्छे नतीजे
OIL & GAS-1.96%रूस पर EU के प्रतिबंध