इन मिड-कैप कंपनियों पर रखें नजर, निवेशकों को किया मालामाल; 5 साल में दिया 476 फीसदी रिटर्न
मिड कैप कंपनियों ने बीते 5 वर्षों में शानदार ग्रोथ और रिटर्न दिए हैं. इसमें Phoenix Mills, Berger Paints और JB Chemicals जैसी कंपनियों ने जबरदस्त Net Profit और Revenue CAGR दर्ज किया है. निवेशकों को 5 साल में 475 फीसदी तक रिटर्न देने वाली ये कंपनियां मजबूत फंडामेंटल्स और इनोवेशन पर फोकस करती हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश का सोच रहे हैं, तो ये मिड कैप स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो के लिए बेहतरीन हो सकते हैं.

Stock Market: पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. ट्रंप की टैरिफ नीति ने वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है. हालांकि, इस अस्थिरता के बीच भारतीय शेयर बाजार का मिड-कैप सेगमेंट निवेशकों के लिए एक उभरता हुआ अवसर बनकर सामने आया है. इस सेगमेंट की कई कंपनियां इनोवेशन पर जोर देती हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े खिलाड़ियों को चुनौती देने की क्षमता रखती हैं. ऐसी ही कुछ कंपनियों ने बीते 5 वर्षों में शानदार Net Sales और Net Profit CAGR (Compound Annual Growth Rate) दर्ज किया है. आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में जिनका प्रदर्शन दमदार रहा है.
Phoenix Mills – रियल एस्टेट
बिजनेस: मॉल्स का संचालन, कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट
- Market Cap: 52,833 करोड़ रुपये
- 5 साल में स्टॉक रिटर्न: 476.81 फीसदी
- Net Profit CAGR (5Y): 23.5 फीसदी
- Revenue CAGR (5Y): 14.95 फीसदी
- ROE: 10.58 फीसदी
Phoenix Mills भारत की टॉप 5 रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल है.
Berger Paints – एशिया की टॉप पेंट कंपनी
बिजनेस: पेंट्स, वार्निश और एनामल्स का निर्माण
- Market Cap: 61,850 करोड़ रुपये
- 5 साल में स्टॉक रिटर्न: 27.15 फीसदी
- Net Profit CAGR (5Y): 11.74 फीसदी
- Revenue CAGR (5Y): 11.76 फीसदी
- ROE: 20.48 फीसदी
Berger Paints भारत की दूसरी सबसे बड़ी और एशिया की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी है.
Federal Bank – केरल का प्राइवेट बैंकिंग ज्वेल
बिजनेस: व्होलसेल, रिटेल और ट्रेजरी बैंकिंग
- Market Cap: 46,735 करोड़ रुपये
- 5 साल में स्टॉक रिटर्न: 323.8 फीसदी
- Net Profit CAGR (5Y): 25.09 फीसदी
- Revenue CAGR (5Y): 15.16 फीसदी
- ROE: 12.5 फीसदी
Federal Bank भारत के टॉप 10 प्राइवेट बैंकों में शामिल है.
L&T Technology Services – इंजीनियरिंग और R&D
- बिजनेस: इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सर्विसेज
- Market Cap: 43,760 करोड़ रुपये
- 5 साल में स्टॉक रिटर्न: 230.48 फीसदी
- Net Profit CAGR (5Y): 11.2 फीसदी
- Revenue CAGR (5Y): 13.69 फीसदी
- ROE: 23.32 फीसदी
कंपनी ट्रांसपोर्टेशन, मेडिकल डिवाइसेज और टेलीकॉम सेक्टर में टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें: भाव 40 रुपये भी कम, अब रेलवे से मिला 10 करोड़ रुपये का ऑर्डर; सोमवार को शेयर पर रखें नजर
JB Chemicals & Pharmaceuticals – फार्मा सेक्टर का स्टार
- बिजनेस: फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स का निर्माण
- Market Cap: 24,510 करोड़ रुपये
- 5 साल में स्टॉक रिटर्न: 475.53 फीसदी
- Net Profit CAGR (5Y): 23.29 फीसदी
- Revenue CAGR (5Y): 16.22 फीसदी
- ROE: 19.03 फीसदी
JB Chemicals भारत की अग्रणी फार्मा कंपनियों में गिनी जाती है और इसका प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली

भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव
