इंफ्रा शेयर 52वीक हाई से ₹686 नीचे, ₹1402 करोड़ के नए ऑर्डर और FIIs की बढ़ी हिस्सेदारी; मंडे को रखें नजर

आरपीजी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी और वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर EPC दिग्गज KEC International Ltd को 1,402 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), सिविल और केबल्स व कंडक्टर्स बिजनेस सेगमेंट्स में मिले हैं. इसी के साथ कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी बढ़ी है. जानें क्या है स्टॉका का हाल.

इंफ्रा कंपनी का मिले नए ऑर्डर Image Credit: @Canva/Money9live

KEC International Bags Order: RPG ग्रुप की प्रमुख कंपनी और ग्लोबल इंफ्रा ईपीसी KEC International Ltd ने 1,402 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. ये ऑर्डर कंपनी के अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट्स- ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), सिविल और केबल्स व कंडक्टर्स में मिले हैं. कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखी जा रही है. मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 52वीक हाई के स्तर से 686 रुपये नीचे पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, विदेशी निवेशकों ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दी है. अब सवाल है कि क्या इस अपडेट से कंपनी के शेयरों में फुर्ती दिखेगी. आइए शेयर और ऑर्डर की जानकारी को विस्तार में समझते हैं.

ऑर्डर की जानकारी

ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D)

सिविल बिजनेस

फोटो क्रेडिट- @NSE

विदेशी निवेशकों की बढ़ी हिस्सेदारी

मार्च 2025 से जून 2025 तक में कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी आई है. इस दौरान FIIs ने अपनी हिस्सेदारी को 15.42 फीसदी से बढ़ाकर 16.02 फीसदी कर दिया है. मालूम हो कि FIIs लगातार इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. पिछले साल के समान तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 12.66 फीसदी थी जो अब बढ़ गया है. हालांकि, DIIs ने हिस्सेदारी कम की है. पिछले तिमाही में 24.18 फीसदी थी जो अब घटकर 22.55 फीसदी हो गई.

क्या है शेयर का हाल?

गुरुवार, 14 अगस्त को कंपनी के शेयर 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 778.55 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 11.89 फीसदी टूटा है. वहीं 1 साल के दौरान इसमें 5.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, 5 साल के दौरान स्टॉक की कीमत 140.90 फीसदी तक बढ़ी है. स्टॉक का 52वीक हाई 1,313 रुपये और लो का स्तर 627.45 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 20,712 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा, “हम अपने विभिन्न बिजनेस में ऑर्डर हासिल करके बेहद खुश हैं. भारत में T&D बिजनेस में हमें एक प्रतिष्ठित प्राइवेट कंपनी से ऑर्डर मिला है, जिससे हमारे कस्टमर बेस का विस्तार हुआ है. साथ ही, बिल्डिंग्स और फैक्ट्रियों (B&F) सेगमेंट में एक अग्रणी डेवलपर से दोबारा ऑर्डर मिलना हमारे लिए भरोसे का प्रतीक है. इन नए ऑर्डर्स के साथ, हमारा सालाना (YTD) ऑर्डर बुकिंग 8,400 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. हमें विश्वास है कि ये प्रोजेक्ट्स हमारी आने वाले समय की ग्रोथ को मजबूत करेंगे.”

कंपनी के बारे में

केईसी इंटरनेशनल एक वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी है. कंपनी पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल, ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल्स, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन्स और केबल्स व कंडक्टर्स जैसे वर्टिकल्स में काम करती है. इसका कारोबार 110 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. यह आरपीजी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है.

ये भी पढ़ें- 17000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक… अब इस PSU से मिला एक और टेंडर, निवेशकों को दिया 284% रिटर्न

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.