1 साल में 160% तक रिटर्न! ग्रोथ की रेस में डार्क हॉर्स साबित हो रहे Goldman Sachs के ये 4 चहेते स्टॉक्स

Goldman Sachs के इंडिया पोर्टफोलियो ने बीते 1 साल में कमाल किया है. इसके 4 डार्क हॉर्स स्टॉक्स ने 160% तक का रिटर्न दिया है. जहां Sensex और Nifty सुस्ती में रहे, वहीं इन स्टॉक्स ने ग्रोथ की रेस में तगड़ा आउटपरफॉर्म किया है. जानें कैसे Goldman Sachs ने मार्केट की चुनौतियों के बीच भी मल्टीबैगर मौके पकड़े.

गोल्डमैन साक्स ने इन स्टॉक्स पर लगाया दांव Image Credit: CANVA/AI

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-सेंसेक्स ने पिछले एक साल में कमजोर प्रदर्शन किया है. लेकिन, Goldman Sachs के पोर्टफोलियो के 4 स्टॉक्स ने कमाल कर दिखाया है. ये स्टॉक डार्क हॉर्स साबित हुए हैं. क्योंकि, बीते 12 महीनों में इन स्टॉक्स ने 160% तक का रिटर्न दिया है.

इन स्टॉक्स में CarTrade Tech, Amber Enterprises India Ltd, Netweb Technologies India Ltd और Sai Life Science Ltd शामिल हैं, जिन्होंने बाजार की सुस्ती के बावजूद आउटपरफॉर्म किया है. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट दिग्गज Goldman Sachs ने भारतीय बाजार में अपने इस दांव से शानदार मुनाफा कमाया है. खासतौर पर FII सेलिंग, महंगे वैल्यूएशन और जियो-पॉलिटिकल दबाव के बीच इन स्टॉक्स का प्रदर्शन चौंकाने वाला है.

पोर्टफोलियो वैल्यू और होल्डिंग्स

Trendlyne के आंकड़ों के मुताबिक Goldman Sachs India के 10101.39 करोड़ के पोर्टफोलियो में 76 कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं. इनमें से टॉप 4 स्टॉक्स इन स्टॉक्स में CarTrade Tech, Amber Enterprises India Ltd, Netweb Technologies India Ltd और Sai Life Science Ltd शामिल हैं.

कार ट्रेड टेक

Goldman Sachs के पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा स्टार CarTrade Tech रहा है. कंपनी में इसकी 2.19% हिस्सेदारी (10,37,843 शेयर) है. बीते 12 महीनों में स्टॉक 160% उछला है और 2025 YTD में 61% ऊपर है.

एंबर एंटरप्राइजेज

एयरकंडीशनर OEM मैन्युफैक्चरर इस कंपनी में Goldman Sachs की करीब 1.7% हिस्सेदारी (5,86,420 शेयर) है. हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 483.3 करोड़ रुपये है. साल में यह स्टॉक 59.42% चढ़ा है. हालांकि 2025 में अभी तक इसका रिटर्न करीब 7.30% रहा है.

नेटवेब टेक्नोलॉजी इंडिया

डाटा सेंटर और हाई एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन देने वाली इस कंपनी में Goldman Sachs की हिस्सेदारी करीब 1.4% (794,752 शेयर) है. इस होल्डिंग की वैल्यू करीब 322.8 करोड़ रुपये है. इस कंपनी के स्टॉक ने पिछले 12 महीनों में 70% का रिटर्न दिया है और YTD आधार पर 41% का रिटर्न दिया है.

लॉरस लैब्स

रिसर्च ड्रिवन फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Laurus Labs में Goldman Sachs की हिस्सेदारी करीब 1.2% है. पिछले एक वर्ष में लॉरस लैब्स ने करीब 90% का रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल अब तक इसने 41.88% का रिटर्न दिया है.

गोल्डमैन का आउटपरफॉर्मेंस

गोल्डमैन साक्स के इन चार स्टॉक्स ने जहां एक साल में धांसू रिटर्न दिया है. वहीं, इसके उलट, Sensex और Nifty ने बीते 1 साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है. महंगे वैल्यूएशन (TTM P/E ~22x) और कमाई की सुस्ती ने बाजार पर दबाव डाला है. मोटे तौर पर भारतीय बाजार भले ही ग्लोबल इंडेक्स की रेस में पिछड़ गया है, लेकिन Goldman Sachs ने सही स्टॉक्स चुनकर 150% से ज्यादा रिटर्न बनाया है.

यह भी पढ़ें: ग्रोथ का खजाना 3 मिडकैप शेयर, एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप पिक में शामिल, मिलेगा 32% तक धांसू रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

8790 करोड़ का ऑर्डर बुक, फंडामेंटल भी बेहतर, अब रेलवे कंपनी के हाथ लगी एक और कामयाबी, स्‍टॉक पर रखें नजर

इन 5 कंपनियों के शेयर हुए सस्ते, 5 साल के औसत P/E से कम पर कर रहे ट्रेड; दिया 3066% तक का रिटर्न; कर्ज न के बराबर

स्टील दिग्गज पर बढ़ा Moody’s का भरोसा, स्टेबल से पॉजिटिव किया Outlook, इस साल दिया 27% रिटर्न

इन 2 रेलवे कंपनियों के पास है 1.27 लाख करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक, शेयर में भी उछाल; जानें कौन मार रही बाजी

₹12 के स्टॉक पर रखें नजर, ₹8324 करोड़ मार्केट कैप, Q2 में 63% रेवेन्यू ग्रोथ, FY26 तक डेट फ्री होने की तैयारी

₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक पर निवेशक रखें नजर, कंपनी को मिला ₹379940688 का बड़ा ऑर्डर; जानें शेयर का हाल