8790 करोड़ का ऑर्डर बुक, फंडामेंटल भी बेहतर, अब रेलवे कंपनी के हाथ लगी एक और कामयाबी, स्‍टॉक पर रखें नजर

रेलवे, मेट्रो समेत अन्‍य सेक्‍टरों के लिए सर्विस देने वाली कंपनी RITES Limited के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने एक विदेशी कंपनी के साथ करार किया. जिससे राइट्स लिमिटेड के ग्रोथ में इजाफा हो सकता है.

रेलवे से जुड़े शेयर. Image Credit: money 9

RITES Limited Share Price: रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, हाईवे, रोपवे और अर्बन इंफ्रा जैसे क्षेत्रों में डाइवर्सिफाइड सर्विसेज देने वाली कंपनी RITES Limited के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. भारत की इस प्रमुख ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग कंपनी, ने UAE की Etihad Rail और उसकी सहायक कंपनी नेशनल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी (NICC) LLC के साथ एक महत्वपूर्ण MoU साइन किया है. साथ ही कंपनी को नए ऑर्डर भी मिले हैं. इसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में इस पर नजर बनाए रखें.

इन्फ्रास्ट्रक्चर छुएगा नई ऊंचाई

कंपनी के मुताबिक इस समझौते का मकसद RITES को NICC की मजबूत कार्यान्वयन क्षमता के साथ मिलाकर क्षेत्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है. MoU का आधिकारिक हस्ताक्षर ग्‍लोबल रेल ट्रांसपोट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एक्जिबिशन के दौरान अबू धाबी में हुआ. इस करार से RITES को उसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में 2 अक्‍टूबर को जानकारी दी कि RITES को दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) से एक नया ठेका मिला है. यह ऑर्डर DVC मेजिया थर्मल पावर स्टेशन पर रेलवे साइडिंग ट्रैक का वार्षिक रखरखाव (AMC), सिग्नलिंग एंड टेलिकम्युनिकेशन (S&T) का संचालन और रखरखाव के लिए है. साथ ही 25KV ओएचई आइसोलेटर्स और संबंधित सिस्टम्स का संचालन भी कंपनी ही करेगी. यह ठेका 36,22,69,344 रुपये का है. इस काम को 730 दिनों में पूरा करना होगा.

इसके अलावा हाल ही में RITES को दक्षिण अफ्रीका की Talis Logistics से 18 मिलियन USD से भी एक बड़ा ऑर्डर मिला था, जिसमें केप गॉज ALCO डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की सप्लाई और कमीशनिंग शामिल है. इस प्रोजेक्ट को छह से आठ महीने के अंदर पूरा किया जाएगा. इससे RITES के अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर बनाने वाली कंपनी के शेयरों का आज होगा मार्केट डेब्‍यू, GMP है सॉलिड, जानें एक लॉट में कितना होगा फायदा

कंपनी का प्रदर्शन

कंपनी की मार्केट कैप 12,000 करोड़ रुपये से अधिक है, और जून 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 8,790 करोड़ रुपये का है. RITES का ROE 15% और ROCE 21% है. पिछले 52 हफ्तों में शेयर ₹192.30 से बढ़कर ₹370.50 तक पहुंच चुका है और यह अब तक अपने निचले स्तर से 30% ऊपर है. अभी इसके शेयर की कीमत 251.80 रुपये है. साल भर का इसका प्रदर्शन भले ही नेगेटिव रहा हो, लेकिन 3 साल में इसने 52 फीसदी और 5 साल में 97 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.