बुलडोजर बनाने वाली कंपनी के शेयरों का आज होगा मार्केट डेब्यू, GMP है सॉलिड, जानें एक लॉट में कितना होगा फायदा
बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी JINKUSHAL इंडस्ट्रीज के शेयर आज बाजार में लिस्ट होंगे. सब्सक्रिप्शन में मिले अच्छे रिस्पांस से निवेशकों को इसमें अच्छी लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. ग्रे मार्केट में भी इसका प्रदर्शन अच्छा है, हालांकि पिछले सेशन के मुकाबले GMP में थोड़ी गिरावट आई है.

Jinkushal Industries IPO: बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी जिनकुशल इंडस्ट्रीज के शेयर आज यानी 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. ये BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से मिले अच्छे रिस्पांस के बाद अब सबको इसकी लिस्टिंग का इंतजार है. ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP की बात करें तो ये भी सॉलिड है, जो बेहतर लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.
सब्सक्रिप्शन में दिखा जोश
Jinkushal Industries IPO का अलॉटमेंट 30 सितंबर को फाइनल हो चुका है, और जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट अकाउंट में ये 1 अक्टूबर को क्रेडिट भी हो चुके हैं. IPO को सब्सक्रिप्शन में बंपर रिस्पांस मिला. आखिरी दिन तक ये कुल 65.10 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टिट्यूशनल और रिटेल निवेशकों ने इसे जोरदार सपोर्ट दिया, इसके बाद क़्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने भी दिलचस्पी दिखाई.
GMP दे रहा मुनाफे का इशारा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Jinkushal Industries IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 3 अक्टूबर को ₹20 दर्ज किया गया, जो बताता है कि ये IPO प्राइस ₹121 के मुकाबले ₹141 के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. यह लगभग 16.53% का प्रीमियम दर्शाता है. हालांकि, पिछले 18 सत्रों की ग्रे मार्केट गतिविधि से पता चलता है कि GMP में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. अब तक का न्यूनतम GMP ₹0 और अधिकतम ₹51 रहा है.
कितने मुनाफे की उम्मीद?
Jinkushal Industries IPO के एक लॉट में 120 शेयर थे, जिसके लिए ₹14,520 का निवेश जरूरी था, ऐसे में GMP अनुमानित लिस्टिंग अगर 141 रुपये पर होती है तो एक लॉट पर लगभ्गा ₹2,400 का मुनाफा होगा.
यह भी पढ़ें: सीमेंट हुआ ₹20-30 तक सस्ता, इन दिग्गज स्टॉक पर रखें नजर, ACC से लेकर अंबुजा तक कराएंगे कमाई, जानें टारगेट
कंपनी का कारोबार
Jinkushal Industries कस्टमाइज्ड और रिफर्बिश्ड कंस्ट्रक्शन मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है. ये छत्तीसगढ़ की कंपनी है. ये बुलडोजर और क्रेन के अलावा हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, व्हील लोडर, बैकहो लोडर, मोटर ग्रेडर और डामर पेवर जैसे अन्य कंस्ट्रक्शन मशीनें भी बनाती और निर्यात करती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

WeWork India का मालिक कौन, किस मामले में चल रही ED की जांच, दांव लगाने से पहले जानें कच्चा चिट्ठा

Tata Capital vs LG Electronics IPO: किस कंपनी का इश्यू हैप्पी करेगा आपकी दिवाली? जानें- किसमें निवेश पर हो सकती है बंपर कमाई

आने वाली है IPO की सुनामी, एक ही दिन में फाइल हुए 53 DRHP; कतार में 14 मेनबोर्ड और 39 SME कंपनी
