5 टुकड़ों में बंटेगा ये शेयर, रिकॉर्ड डेट फाइनल होते ही बना रॉकेट, 9 फीसदी से ज्यादा उछला, जानें कुंडली
Kellton Tech Solutions ने स्टॉक स्प्लिट के तहत एक शेयर को पांच टुकड़ों में बांटा जाएगा. इसके लिए बुधवार को हुई कंपनी की मीटिंग में रिकॉर्ड डेट तय की गई है, इसी के साथ कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. तो कितनी आई शेयरों में तेजी, कब है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल.
Stock Split: केल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (Kellton Tech Solutions) के शेयर जल्द ही कई टुकड़ों में बंटने वाले हैं. कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वो 1:5 रेशियो में इक्विटी शेयरों को बांटेगा, इसके लिए बोर्ड ने जून के मध्य में ही इसकी मंजूरी दे थी. लिहाजा 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को पांच टुकड़ों में बांटा जाएगा, यानी शेयर की फेस वैल्यू एक रुपये हो जाएगी. रिकॉर्ड डेट फाइनल होने का असर 16 जुलाई को इसके शेयरों पर भी देखने को मिला.
कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है कंपनी का मकसद इसके जरिए नए निवेशकों को आकर्षित करना है, क्योंकि शेयर की कीमत कम होने से नए निवेशक इसमें इंवेस्ट करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगे. इसके अलावा कंपनी लिक्विडिटी भी बढ़ाना चाहती है.
स्टॉक स्प्लिट क्या होता है?
स्टॉक स्प्लिट एक कॉरपोरेट कार्रवाई है, जिसका मकसद सेकेंडरी मार्केट में शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना है. इसमें मौजूदा शेयरों को कई शेयरों में बांटा जाता है, जिससे प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू कम हो जाती है. इसका फायदा उन निवेशकों को मिलता है जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होते हैं, इससे उनके डीमैट खातों में नए स्प्लिट शेयर मिलेंगे. स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत रेशियो के आधार पर अनुपात के आधार पर एडजस्ट होगी, लेकिन कंपनी का कुल मार्केट कैप वैसा ही रहेगा.
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
कंपनी की ओर से स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद 16 जुलाई यानी बुधवार को केल्टन टेक के शेयरों में जबरदस्त रैली देखने को मिली. शेयर 9 फीसदी से ज्यादा उछल कर 143.60 रुपये पर पहुंच गए. मार्च 2023 में 40.55 रुपये के निचले स्तर से यह शेयर 200% उछलकर वर्तमान में 140 रुपये से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है. अगस्त 2024 में इसने 141.95 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई बनाया था और मौजूदा स्तर पर यह अपने शिखर से सिर्फ 3% दूर है. हाल में मामूली गिरावट के बावजूद, शेयर ने तेजी से रिकवरी की और निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: HAL की ताबड़तोड़ डील! मिला बड़ा खजाना, IAF से थर-थर कॉपेंगे चीन-पाक, शेयर पर रखें नजर
केल्टन टेक का बिजनेस
- केल्टन टेक सॉल्यूशंस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ERP और दूसरे आईटी समाधानों में सेवाएं देती है. यह अमेरिका, यूरोप, भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सक्रिय है. मार्च तिमाही अपडेट में कंपनी ने 9 नए क्लाइंट्स जोड़ने की जानकारी दी थी.
- हाल के प्रोजेक्ट्स में, केल्टन एक वैश्विक मार्केटिंग टेक्नोलॉजी लीडर के लिए यूजर इंटरफेस को हाईटेक बनाने और कई एंटरप्राइज ब्रांड्स के लिए कस्टमर जर्नी को आसान बनाने का काम कर रही है.
- कंपनी स्केलेबल डिजाइन सॉल्यूशंस और AI-आधारित प्लेटफॉर्म्स के जरिए यूटिलिटी, ब्रांड कंसेंसटेंसी और वैश्विक ग्राहक जुड़ाव को बढ़ा रही है.
- केल्टन, ऑयल इंडिया लिमिटेड के लिए 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपये) के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसमें 77 वेलहेड्स के लिए रीयल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम तैनात किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.