366 रुपये वाले IPO ने किया धमाका, 1100 के पार पहुंचा शेयर, अब नए एक्विजिशन से फोकस में स्टॉक
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं. जिसने निवेशकों को मालामाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. ये आईपीओ दिसंबर 2022 में आया था. लिस्टिंग के बाद से इसमें शानदार रैली देखी गई है. 366 रुपये प्राइस बैंड के साथ ये आईपीओ आया था. लिस्टिंग के बाद ये 1,641 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि बाद में इसमें मुनाफावसूली देखी गई.

Multibagger IPO: KFin Technologies के शेयरों में गुरुवार को रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 8 फीसदी तक उछल गए. जिसकी वजह एक एक्विजिशन. कंपनी ने घोषणा की है कि वह सिंगापुर की Ascent Fund Services Pte. Ltd. में 51 फीसदी हिस्सेदारी का एक्विजिशन कर रही है. इस डील की कीमत लगभग 34.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है. आइए इस डील के बारे में जानते है.
KFin Technologies बनेगी Ascent की एक्सक्लूसिव प्रमोटर
इस एक्विजिशन के साथ KFin Technologies, Ascent की एक्सक्लूसिव प्रमोटर बन जाएगी. इसके साथ ही कंपनी का टारगेट है कि आने वाले पांच वर्षों में वह Ascent की 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ले. बारी बचे 49 फीसदी हिस्सेदारी को कंपनी तीन बराबर हिस्सों में वित्त वर्ष 2028, 2029 और 2030 के अंत तक खरीदेगी.

कंपनी के सीईओ ने क्या कहा?
KFin Technologies के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्रीकांत नडेला ने कहा कि यह डील हमारे उस विज़न को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है. जिसमें हम भारत की पहली ग्लोबल फंड एडमिनिस्ट्रेशन कंपनी बनना चाहते हैं. हमारा फोकस टेक्नोलॉजी-ड्रिवन और इनोवेटिव सॉल्यूशन देने पर रहेगा.
इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये 3 मार्केट लीडर स्टॉक्स, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
Multibagger IPO
KFin Technologies ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. कंपनी का आईपीओ 29 दिसंबर 2022 को 366 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आया था. अब, महज दो साल से कुछ ज्यादा समय में, इसके शेयर की कीमत 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी है. इस लिहाज से निवेशकों को तीन गुना तक रिटर्न मिल चुका है.
KFin Technologies के शेयरों की चाल
17 अप्रैल ( 11: 13 AM ) पर कंपनी के शेयर 8.44 फीसदी की तेजी के साथ 1,141 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 11 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 24 फीसदी तक रिटर्न दिया है. अगर एक साल की बात करें तो इसने 84 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल की अवधि में शेयर ने 592 रुपये का लो और 1,641.40 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल

वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद

Pi Coin के अलावा ये हैं वे टॉप 5 Crypto Currency, जिनकी माइनिंग कर छाप सकते हैं पैसा
